बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) ने तकनीकी सहायक और कार्यालय सहायक के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर (08 जून 2017 तक) आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि : विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर (08 जून 2017)
•लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा की तिथि :19 जून 2017
पदों का विवरण :
•तकनीकी सहायक – 03 पद
•कार्यालय सहायक – 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
•तकनीकी सहायक : एमएससी या बीएससी और संबंधित क्षेत्र में चार वर्ष का अनुभव या डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का अनुभव.
•कार्यालय सहायक : द्वितीय श्रेणी स्नातक के साथ किसी सर्टिफाइडइंस्टीट्यूट से ऑफिस ऑटोमेशन के लिए कंप्यूटर के प्रयोग, बुक कीपिंग और वर्डप्रोसेसिंग के छह माह का प्रशिक्षण या द्वितीय श्रेणी स्नातक के साथ कंप्यूटर में एआईसीटीई द्वारा मान्यताप्राप्त डिप्लोमा.
आयु-सीमा :
30 वर्ष.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र डीन, फैकल्टी ऑफ साइंस, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी-221 005 को भेज सकते हैं.आवेदन करने की अंतिम तिथि विज्ञापन प्रकाशित होने के 21 दिनों के भीतर (08 जून 2017 तक) है. लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा19 जून 2017 को प्रात: 10:00 बजे लेक्चर थियेटर कॉम्प्लेक्स, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बीएचयू में होगी. पात्र अभ्यर्थियों को परामर्श दिया जाता है कि वे 19 जून 2017 को प्रात: 9:30 बजे लेक्चर थियेटर कॉम्प्लेक्स, इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बीएचयू में उपस्थित हो जाएँ.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
हैदराबाद विश्वविद्यालय में कंसल्टेंट्स के 07 पदों के लिए 10 जून तक करें आवेदन
RGSSH में पैरामीडिकल और सपोर्ट स्टाफ के 124 पदों के लिए वेकेंसी, करें शीघ्र आवेदन
राजस्थान में 10 वीं/ ग्रेजुएट/ पीजी/ पीएचडी युवाओं के लिए लेटेस्ट सरकारी नौकरियां
डब्ल्यूआरएस, कर्नाटक में असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के 889 पदों के लिए वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation