BSEB 10th Result 2024: बिहार बोर्ड का 10वीं का परिणाम जारी हो गया है। इस बार का परिणाम बीते वर्षों के मुकाबले सबसे बेहतर रहा है। राज्य में 82 फीसदी से अधिक छात्रों ने परीक्षा को पास किया है। ऐसे में 10वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर सोशल मीडिया पर दिनभर अलग-अलग तरह के मीम छाए रहे। छात्रों ने अलग-अलग ट्वीट के माध्यम से मीम शेयर कर लोगों को हंसने पर मजबूर किया। वहीं, सोशल मीडिय पर इन मीम को खूब पसंद भी किया गया और लोग ने एक-दूसरे से यह मीम साझा किए।
मनोज वाजपेयी को लेकर मीम
इस कड़ी में कुछ छात्रों की ओर से मीम शेयर किया गया कि अब अंडर ग्राउंड होने का समय आ गया है। इसमें मशहूर अभिनेता मनोज वाजयेपी की ओर से एक फिल्म के दृश्य में उन्हें कंबर ओढ़े हुए दिखाया गया।
बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट।।
— Neeraj (@Neerajk77040547) March 31, 2024
लास्ट बेंचर #BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricResult2024 #BiharBoardResult pic.twitter.com/B4iuCJQXLN
3 इडियट्स को लकेर मीम
वहीं, कुछ छात्रों की 3 इडियट्स फिल्म में राजू रस्तोगी वाला मीम शेयर किया गया, जिसमें फिल्म का वह सीन दिखाया गया, जिसमें लिस्ट को नीचे से देखने की बात कही गई है।
My friend checking Bihar Board matric result 😅🤭#MatricResult2024 #BiharBoard pic.twitter.com/qlLHnL0y7P
— Cricklover (@kumarmanoj_11) March 31, 2024
कुछ पुराने मीम पर भी रही नजर
बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी होने पर कुछ पुराने मीम पर भी लोगों की नजर पड़ी। इसमें एक मीम बहुत पसंद किया गया, जिसमें हेरा-फेरी मूवी के साथ दिल में धक-धक होने की बात कही गई है।
Bihar board intermediate result will be announced today at 2pm. All the best to students who have appeared.
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) March 21, 2023
.
.
.
.#bihar #biharboard #bihari #meme #memes #memesdaily #dailymemes #memes #akashaykumar #memesoftheday #memelife pic.twitter.com/KXdI1wc8MF
Comments
All Comments (0)
Join the conversation