बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने एडिशनल/डिप्टी चीफ इंजीनियर और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 31 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं..
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : बीएमआरसीएल/104/एडीएम/2017/पीआरजे–ईएलई
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2017.
पदों का विवरण :
•डिप्टी चीफ इंजीनियर (रोलिंगस्टॉक)
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(रोलिंगस्टॉक)
•असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(रोलिंगस्टॉक)
•एडिशनल चीफ इंजीनियर (कॉन्ट्रैक्ट्स–सिस्टम)
•डिप्टी चीफ इंजीनियर (कॉन्ट्रैक्ट्स–सिस्टम)
•एग्जीक्यूटिवइंजीनियर(कॉन्ट्रैक्ट्स–सिस्टम)
•असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(कॉन्ट्रैक्ट्स–सिस्टम)
•डिप्टी चीफ इंजीनियर (ट्रैक्शन)
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(ट्रैक्शन)
•असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(ट्रैक्शन)
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(ट्रैक्शन)
•एडिशनल चीफ इंजीनियर (ई एंड मैंडलिफ्ट्स एंड एस्केलेटर्स)
•डिप्टी चीफ इंजीनियर(ई एंड मैंडलिफ्ट्स एंड एस्केलेटर्स)
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(ई एंड मैंडलिफ्ट्स एंड एस्केलेटर्स)
•असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(ई एंड मैंड लिफ्ट्स एंड एस्केलेटर्स)
•असिस्टेंट इंजीनियर(ई एंड मैंडलिफ्ट्स एंड एस्केलेटर्स)
•डिप्टी चीफ इंजीनियर (सिग्नलिंग)
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(सिग्नलिंग)
•असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(सिग्नलिंग)
•असिस्टेंट इंजीनियर(सिग्नलिंग)
•एडिशनल चीफ इंजीनियर (सिस्टम डिजाइन)
•डिप्टी चीफ इंजीनियर(सिस्टम डिजाइन)
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(सिस्टम डिजाइन)
•असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(सिस्टम डिजाइन)
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(सिविल)
•असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर(सिविल)
•असिस्टेंट इंजीनियर(सिविल)
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
एडिशनल चीफ इंजीनियर : इंजीनियरिंग के संबंधित अनुशासन में बीई/बीटेक/समकक्ष डिग्री के साथ 15 वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र 31 जुलाई 2017 तक ‘महाप्रबंधक (मानव संसाधन), बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, तीसरी मंजिल, बीएमटीसी कॉम्प्लेक्स, के एच रोड, शांतिनगर, बंगलोर’ को भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation