BPSC Drug Inspector Result 2024 Out: बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने जुलाई 2023 में आयोजित लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में आधिकारिक वेबसाइट पर आज 23 जनवरी 2024 को अपलोड किया गया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2023 का रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
BPSC Drug Inspector Result 2024 Link
उक्त प्रतियोगी परीक्षा दिनांक 07.07.2023 से 10.07.2023 तक पटना स्थित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 1808 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 08 विषयों में प्राप्त अंकों के योग के अनुसार तैयार की गई संयुक्त मेरिट लिस्ट और आरक्षण श्रेणीवार मेरिट सूची के आधार पर, आयोग ने साक्षात्कार के लिए कुल 148 सफल उम्मीदवारों का परिणाम, रोल नंबर के अनुसार जारी किया है। बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर रिजल्ट 2024 यहां देखें:
इस लिंक से डाउनलोड करें रिजल्ट |
आयोग ने अपने आधिकारिक नोटिस में लिखा है कि रिजल्ट में किसी भी प्रकार का टाइपिंग गलती होने पर परीक्षाफल में संशोधन हो सकता है।
कैसे डाउनलोड करें BPSC Drug Inspector Result 2024?
बीपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए, आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in: https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर, "रिजल्ट" टैब पर क्लिक करें।
- "ड्रग इंस्पेक्टर परिणाम 2024" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
आपका परिणाम एक पीडीएफ फाइल के रूप में दिखाई देगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation