BPSC TRE 2.0 Supplementary Result 2024 Out: सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी टीआई 2.0 सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड किया गया है। जो बीपीएससी की ऑफिशियल साइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, कुल 739 शिक्षक उम्मीदवार ही पास हुए है। इसके अलावा आयोग ने हेडमास्टर के 4 पद और कक्षा 6 से 8 तक के गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी विषयों के नतीजे जारी किए गए हैं। सोशल साइंस में 78, गणित और विज्ञान मिलाकर 77 और हिंदी और अंग्रेजी में 79 पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ है। वहीं सेकेंडरी (9वीं से 10वीं) में 8 विषयों में 234 और हायर सेकेंडरी (11वीं से 12वीं) में 13 विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। उम्मीदवार अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना सप्लीमेंट्री रिजल्ट देख सकते हैं।
बीपीएससी टीआई 2.0 सप्लीमेंट्री रिजल्ट लिंक
उम्मीदवार यहां दिए लिंक से क्लिक करके आप बीपीएससी टीआई 2.0 सप्लीमेंट्री रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
इस लिंक पर क्लिक करें | Bihar Teacher Phase 2 Supplementary Result |
बिहार टीचर सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024: 12वीं तक इन विषयों के नतीजे रिलीज
बीपीएससी ने बिहार टीचर कक्षा 9वीं से 10वीं तक अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, शारीरिक शिक्षा, संगीत-कला और कंप्यूटर विषयों का सप्लीमेंट्री रिजल्ट किया है। साथ ही, 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र और लेखा विषयों के नतीजे घोषित किए गए हैं।
कैसे डाउनलोड करें बीपीएससी टीआई 2.0 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024?
बीपीएससी टीआई 2.0 सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए चरणों का पालन करें:
- सबसे पहले, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं।
- होम पेज "रिजल्ट" टैब पर क्लिक करें।
- वेबसाइट "टीआई 2.0" अनुभाग में "सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024" लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर/पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- फिर"सबमिट" बटन पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट कर सकते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation