बांदा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बंदा ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट और सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा 7 अगस्त 2017 को या पहले अपने आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण -
विज्ञापन सं - 01/2017
महत्वपूर्ण तिथियां -
आवेदन की अंतिम तिथि - 7 अगस्त 2017
रिक्तियों का विवरण -
- प्रोफेसर (एग्रोनोमी) - 1 पद
- प्रोफेसर (जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग) - 1 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (एग्रोनोमी) - 3 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (कृषि अर्थशास्त्र) - 1 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (कृषि विस्तरण) - 1 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (एण्टोमोलॉजी) - 2 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग) - 2 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (मृदा विज्ञान) - 2 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (प्लांट पैथोलॉजी) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (एग्रोनोमी) - 3 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कृषि अर्थशास्त्र) - 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कृषि विस्तरण) - 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (एण्टोमोलॉजी) - 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (जेनेटिक्स और प्लांट ब्रीडिंग) - 2 पद
- असिसटेंट प्रोफेसर (मृदा विज्ञान) - 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लांट पैथोलॉजी) - 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (सांख्यिकीय) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (पशुधन उत्पादन और प्रबंधन) - 1 पद
- प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान) - 1 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (फल विज्ञान) - 1 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (फसलोत्तर प्रौद्योगिकी) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (फल विज्ञान) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (वनस्पति विज्ञान) - 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (फ्लोरी कल्चर और लैंडस्केपिंग) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (फसलोत्तर प्रौद्योगिकी) - 1 पद
- प्रोफेसर (सिल्वीकल्चर और एग्रोफोरेस्ट्री) - 1 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (सिल्वीकल्चर और एग्रोफोरेस्ट्री) - 3 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (फारेस्ट बायोलॉजी और ट्री इंप्रूवमेंट) - 3 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर (फारेस्ट प्रोडक्ट यूटिलाईज़ेशन) - 2 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (सिल्वीकल्चर और एग्रोफोरेस्ट्री) - 4 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (फारेस्ट बायोलॉजी और ट्री इंप्रूवमेंट) - 3 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (मृदा विज्ञान) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कृषि इंजीनियरिंग) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (पर्यावरण विज्ञान) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लांट बायोटैकनोलॉजी) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (फारेस्ट प्रोडैक्ट यूटिलाइज़ेशन) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (वन्य जीवन विज्ञान) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कृषि अर्थशास्त्र) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (शारीरिक शिक्षा) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (कम्प्यूटर विज्ञान) - 1 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेज़ी) - 1 पद
- सीनियर स्पेशलिस्ट कम हेड - 4 पद
- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (जंतु विज्ञान) - 5 पद
- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (एग्रोनोमी) - 5 पद
- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (कृषि विस्तार) - 5 पद
- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (मृदा विज्ञान) - 1 पद
- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (हार्टीकल्चर) - 5 पद
- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (प्लांट प्रोटैक्शन) - 6 पद
- सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (गृह विज्ञान) - 5 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
प्रोफेसर - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा संबंधित विषयों में प्रतिशत प्रणाली में 55 प्रतिशत अंकों के साथ या अंक प्रणाली में समकक्ष अंकों के साथ स्नातकोत्तर उपाधि. संबंधित विषय में पी.एचडी. उपाधि और शिक्षण, शोध में सक्रिय रूप से संलग्न और राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय संबंधित पत्रिकाओं में उच्च गुणवत्ता के शोध कार्य प्रकाशन के प्रमाण के साथ विस्तार. टी/आर/ई का न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव जिसमें एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में दो वर्षों का अनुभव प्रदान किया गया हो.
विस्तृत अधिसूचना एवं आगे की योग्यता के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्ल्कि करें.
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का मूल्यांकन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को 7 जुलाई 2017 को या पहले ‘बांदा कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, बांदा’ पर भेज सकते हैं.
---
अगस्त के पहले हफ्ते निकली 28000 नौकरियों की लिस्ट:
- रोजगार समाचार 05 अगस्त – 11 अगस्त: ग्रामीण बैंकों, नौसेना, NIELIT, दिल्ली कैंट, संसद व अन्य भर्ती
- ग्रुप 'C' और 'D' के 4386 पदों की इलाहाबाद उच्च न्यायालय में हो रहे हैं आवेदन
- ग्रामीण बैंकों में निकली 14000 वेकेंसी; ऑफिसर व ऑफिस असिस्टेंट हेतु ग्रेजुएट करें अप्लाई
- केंद्र सरकार के आईटी मंत्रालय के तहत 340 टेक्निकल असिस्टेंट एवं साइंटिफिक असिस्टेंट की वेकेंसी
- UKPSC एवं उत्तराखंड सचिवालय में अतिरिक्त प्राइवेट सेक्रेटरी की निकली 122 वेकेंसी
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने निकाली 5623 पदों पर भर्ती, ऑनलाइन अप्लीकेशन
- बैंक में एडवोकेट की जॉब पाने का मौका; 296 वेकेंसी ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में निकली
- JSSC - 692 रेडियो ऑपरेटर पद
- 12वीं पास हैं तो 30,000 से अधिक उठायें सैलरी, यहां करें अप्लाई
- 18-57 वर्ष के अभ्यर्थियों के लिए सरकारी टीचर बनने का मौका, करें 1325 पदों के लिए आवेदन
- हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में सिविल एवं अन्य 154 पदों हेतु 31 अगस्त तक करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation