इलाहाबाद उच्च न्यायालय ग्रुप सी और डी पदों के लिए एडमिट कार्ड शीघ्र जारी कर दिया है. पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार इलाहाबाद उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ग्रुप 'डी' कैडर (पोस्ट कोड -04) और ग्रुप 'सी' (लिपिकीय कैडर, पोस्ट कोड -02) के लिए लिखित परीक्षा 20 जनवरी 2019 और ड्राइवर ग्रेड- IV (पोस्ट कोड 03) और स्टेनोग्राफर ग्रेड- III (पोस्ट कोड) के लिए 21 जनवरी 2019 निर्धारित की गयी है.
परीक्षा के माध्यम से ग्रुप सी और डी के कुल 3495 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है.
जानें ग्रुप सी और डी पदों हेतु इलाहाबाद हाई कोर्ट एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
1. उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट यानी ahc.cbtexam.in पर जाएं.
2. ग्रुप सी और डी पदों के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय एडमिट कार्ड 2019 पर क्लिक करें.
3. आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा.
5. उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और चेक सकते हैं.
उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवंटित परीक्षा स्थान पर अपने ई-एडमिट कार्ड के प्रिंटआउट के साथ परीक्षा केंद्र पर आईडी प्रूफ और दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आवश्य जाएं.
ग्रुप सी और डी पदों हेतु इलाहाबाद उच्च न्यायालय एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड
नोटिस
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
अलर्ट: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 3495 ग्रुप-सी एवं डी पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप-सी एवं डी के 3495 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 6 दिसंबर से 26 दिसंबर 2018 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कक्षा IV से स्नातक उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट कर्मचारी केन्द्रीय भर्ती 2018-19 के तहत इलाहाबाद के उच्च न्यायालय के अधीन राज्य जिला न्यायालय में समूह सी और डी के 3495 पदों पर आवेदन करने का यह सुनहरा अवसर है.
18 से 40 वर्ष के आयु सीमा वाले उम्मीदवार इन पदों हेतु आवेदन के लिए योग्य हैं. वहीँ आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट दिया जायेगा.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा घोषित इन रिक्त पदों पर भर्ती हेतु सामान्य ऑफ़लाइन लिखित परीक्षा पोस्ट कोड संख्या के अनुसार आयोजित किये जायेंगे.
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 6 दिसंबर 2018
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 26 दिसंबर 2018
पदों का विवरण:
स्टेनोग्राफर ग्रेड III- 412
जूनियर असिस्टेंट/पेड अप्रेंटिस- 1484 पद
ड्राईवर- 40 पद
ट्यूब वेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन/प्रोसेस सर्वर/आर्डर्ली/प्यून/ऑफिस प्यून/फर्राश/चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिस्ती/लिफ्टमैन/स्वीपर-कम-फर्राश- 1559 पद
शैक्षणिक योग्यता:
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III- ग्रेजुएशन के साथ डिप्लोमा या स्टेनोग्राफी में सर्टिफिकेट के साथ DOEACC सोसाइटी द्वारा जारी सर्टिफिकेट.
जूनियर असिस्टेंट/पेड अप्रेंटिस- इंटरमीडिएट के साथ DOEACC सोसाइटी द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट एवं कंप्यूटर पर हिंदी/इंग्लिस में 25/30 शब्द प्रति मिनट की टाइपराइटिंग स्पीड होना चाहिए.
ड्राईवर- हाई स्कूल पास होने के साथ दो पहिये वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस 3 वर्ष से कम समय का नही होना चाहिए.
ट्यूबवेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन- जूनियर हाई स्कूल के साथ डिप्लोमा या किसी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए.
प्रोसेस सर्वर- अनिवार्य रूप से हाई स्कूल पास हो.
आर्डर्ली/प्यून/ऑफिस प्यून/फर्राश/चौकीदार/वाटरमैन/स्वीपर/माली/कुली/भिस्ती/लिफ्टमैन- जूनियर हाई स्कूल पास.
स्वीपर-कम-फर्राश- कक्षा 6.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 26 दिसंबर 2018 तक या इससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन की प्रिंट कॉपी भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन- इलाहाबाद हाई कोर्ट वेकेंसी 2018
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
4000+ वाचमैन, प्यून, ड्राईवर, स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप सी और डी के कुल 4386 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार 22 अगस्त 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारम्भिक तिथि - 02 अगस्त 2017
• ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 22 अगस्त 2017
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में पदों का विवरण:
ग्रुप सी कैडर में कुल पद - 2366 पद
• स्टेनोग्राफर ग्रेड-III - 543 पद
• जूनियर सहायक / पेड अपरेंटिस - 1786 पद
• ड्राइवर (चालक श्रेणी 'सी' ग्रेड -IV) - 37 पद
ग्रुप डी कैडर में कुल पद -2020 पद
• ट्यूब ऑपरेटर- कम-इलेक्ट्रीशियन
• प्रोसेस सर्वर
• अर्दली / पियोन / कार्यालय पियोन / फर्राश
• चौकीदार / वॉटरमैन / स्वीपर / माली / कुली / भिश्ती / लिफ्टमैन
• स्वीपर एवं फर्राश
ग्रुप सी और डी के पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• स्टेनोग्राफर ग्रेड-III - डीओईएसीसी सोसाइटी द्वारा जारी सीसीसी प्रमाणपत्र के साथ स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट के साथ स्नातक की डिग्री.
• जूनियर सहायक / पेड अपरेंटिस - डीओईएसीसी सोसाइटी द्वारा जारी सीसीसी प्रमाणपत्र के साथ 12 वीं क्लास पास की हो और हिंदी / अंग्रेजी में 25/30 शब्द कंप्यूटर पर प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड हो.
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें.
आयु सीमा - 18 से 40 साल
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में ग्रुप सी और डी के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से 22 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को भविष्य में संदर्भ के लिए अंतिम तौर पर सबमिट किये गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट अपने पास रखने की सलाह दी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation