सेंटर फॉर मैटेरियल्स फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी (सी-एमईटी) ने प्रोजेक्ट स्टाफ सहित अन्य 06 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 27 जून 2018 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि: 27 जून 2018
पदों का विवरण
• रिसर्च साइंटिस्ट: 01 पद
• प्रोजेक्ट स्टाफ- I: 04 पद
• प्रोजेक्ट स्टाफ -2: 02 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता
• रिसर्च साइंटिस्ट: उम्मीदवार को केमिस्ट्री/फिजिक्स/मटेरियल साइंस में पी एचडी होनी चाहिए साथ ही सम्बंधित विषय /एनर्जी स्टोरेज डिवाइस / इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री के क्षेत्र में 3-5 साल का अनुभव होनी चाहिए.
• प्रोजेक्ट स्टाफ- I: उम्मीदवार को केमिस्ट्री/फिजिक्स/मटेरियल साइंस/नैनो टेक्नोलोजी/इलेक्ट्रॉनिक्स में फर्स्ट क्लास के साथ एम एससी होनी चाहिए साथ ही एफई-एसईएम / यूवी-वीएस / पीएल के हैंडलिंग में अनुभव होनी चाहिए.
• प्रोजेक्ट स्टाफ -II: उम्मीदवार को केमिस्ट्री/फिजिक्स/मटेरियल साइंस / इलेक्ट्रॉनिक्स में बी एससी होनी चाहिए, पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आयु सीमा
• रिसर्च साइंटिस्ट: 35 साल से कम
• प्रोजेक्ट स्टाफ -II: 28 साल से कम
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार 27 जून 2018 को निम्न वेन्यू पर आयोजित होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं-सेंटर फॉर मैटेरियल्स फॉर इलेक्ट्रॉनिक्स टेक्नोलॉजी (सी-एमईटी), (एमइआईटीवाई, भारत सरकार) पंचवटी ऑफ पशन रोड,पुणे -411008.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation