कन्वर्जेंस ऑफ एग्रीकल्चर इंटरवेंशंस इन महाराष्ट्र (सीएआइएम) ने मार्केट लिंकेज स्पेशलिस्ट (पीएमयू) व अन्य 49 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 04 नवंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन की अंतिम तिथि: 04 नवंबर 2016
पदों का विवरण:
- पैरा वेट्स (क्लस्टर लेवल)-27 पद
- सिविल इंजीनियर – कंसल्टेंट-06 पद
- स्वाइल व वाटर कंजर्वेशंस- कंसल्टेंट -06 पद
- लाइवस्टॉक डेवेलपमेंट - कंसल्टेंट -06 पद
- मार्केट लिंकेज स्पेशलिस्ट (पीएमयू)-01 पद
- मॉनिटरिंग व इवैल्यूशन ऑफिसर (डीपीएमटी)-01 पद
- एकाउंटेंट (डीपीएमटी)-01 पद
- एकाउंट्स असिस्टेंट (डीपीएमटी)-01 पद
योग्यता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
- पैरा वेट्स (क्लस्टर लेवल)- वेटेरिनरी साइंसेस में ग्रेजुएट या वेटेरिनकी/डेरी साइंसेस में डिप्लोमा एवं संबंधित क्षेत्र में 01 वर्ष का अनुभव.
अन्य पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन प्रक्रिया:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ 04 नवंबर 2016 तक अपना आवेदन इस पते पर भेजें - कन्वर्जेंस ऑफ एग्रीकल्चर इंटरवेंशंस इन महाराष्ट्र (सीएआइएम), फर्स्ट फ्लोर, सहकार संकुल, कांता नगर, सीएएमपी, अमरावती – 444602.
विस्तृत अधिसूचना
यूनिक स्टडी मटेरियल के साथ इस परीक्षा की तैयारी करें. | |
एग्जाम क्विज ऑनलाइन के साथ अपने तैयारी का मूल्यांकन करें. | |
इस अधिसूचना से सम्बंधित कोई सवाल है, कृपया हमसे शेयर करें. |
Comments
All Comments (0)
Join the conversation