ccsuniversity.ac.in Result 2024: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी, मेरठ आज बीएड सेमेस्टर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आज ऑफिसियल वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर अपने नतीजे चेक कर सकता है. यूनिवर्सिटी ने बीएड फाइनल के 35 हजार विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया है जबकि, 51 कालेजों का रिजल्ट रोका गया है.
जारी नोटिस के अनुसार, “ चौधरी चरण सिंह विवि की ओर से विवि से संबंधित कॉलेजों में संचालित बीएड द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षा 2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है। परिणाम विवि की वेबसाइट www.ccsuniversity.ac.in पर 30 जुलाई से उपलब्ध रहेगा। इसमें बीएड द्वितीय वर्ष कॉलेज कोड- 141, 203, 252,258,364, 368, 419, 435, 438, 441, 446, 469, 513, 517, 521, 522, 534, 535, 539, 540, 545, 555, 556, 577, 589, 597, 598, 702, 705, 725, 785, 786, 811,813, 877, 913, 915, 975, 975, 983, 1019, 1027, 1050, 1061, 1065, 1098, 1099, 1141, 1186 के आंतरिक व प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक प्राप्त नहीं होने के कारण परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए जा रहे हैं।”
आप अपना रिजल्ट 01:00 PM के बाद वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं|
ccsuniversity.ac.in रिजल्ट लिंक
CCU B.Ed Result 2024 कैसे चेक करें?
उम्मीदवार विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विभिन्न यूजी पाठ्यक्रमों के लिए अपने सम सेमेस्टर के परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं। CCSU परिणाम 2024 की जांच कैसे करें, यह जानने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें।
- विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट - www.ccsuniversity.ac.in पर जाएं
- “परीक्षा” खंड की जांच करें।
- वहां उपलब्ध “परिणाम” अनुभाग पर क्लिक करें।
- वहां उपलब्ध “सम/सम सेमेस्टर परिणाम 2021 और 2022” विकल्प पर क्लिक करें।
- रोल नंबर दर्ज करें और “परिणाम देखें” पर क्लिक करें
- परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ को सेव करें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation