सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो, मुम्बई ने एलडीसी, सफाईवाला, मेसेंजर, ट्रेडसमेन मेट और पेंटर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप द्वारा विज्ञापन की तिथि (9 जून 2017) के 21 दिनों के अंदर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन की अंतिम तिथि - विज्ञापन की तिथि (9 जून 2017) के 21 दिनों के अंदर
रिक्तियों के विवरण -
• एलडीसी - 5 पद
• सफाईवाला - 1 पद
• मेसेंजर - 1 पद
• ट्रेडसमेन मेट - 2 पद
• पेंटर - 1 पद
योग्यता मानदंड -
शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता एवं अनुभव -
एलडीसी - उम्मीदवार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कक्षा 12 उत्तीर्ण हो या समकक्ष होना चाहिए और कम्प्यूटर में अंग्रेज़ी में 35 शब्द प्रति मिनिट और हिन्दी में 30 की टाइपिंग गति होनी चाहिए.
अन्य पदों की शैक्षणिक योग्यता के विवरण के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
चयन प्रक्रिया -
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल/ धैर्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें -
योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन ‘कमांडेंट सीओडी मुम्बई, पिन - 901173, सी/ओ 56 एपीओ’ पर विज्ञापन की तिथि (9 जून 2017) के 21 दिनों के अंदर भेज सकते हैं.
विस्तृत अधिसूचना
Comments
All Comments (0)
Join the conversation