छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत 2997 (पंचायत) पदों के भर्ती के लिए अधिसूचना जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 12 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 27 जुलाई 2017
ऑनलाइन परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 12- अगस्त 2017
परीक्षा की तिथि: 27-08-2017
रिक्ति विवरण:
पदों की कुल संख्या: 2997
पद का नाम: लेक्चरर (पंचायत)
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा पर आधारित होगा जिसमे उम्मीदवारों को 100 अंकों की लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. कुल 2 घंटों की परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे.
आवेदन शुल्क:
सामान्य श्रेणी- रु 350 / -,
ओबीसी- रु 250 /
एससी / एसटी / पीएच- 200 / -
आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक के वेबसाइट के www.cgvyapam.choice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन 12 अगस्त 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार तैयार किए गए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को भविष्य के उपयोग के लिए अपने पास रखना चाहिए.
अब देखें सरकारी नौकरी हमारे रोजगार बुलेटिन से...
केंद्र व राज्य सरकारों की नौकरियां जिन पर आवेदन हो रहे हैं:
- गृह मंत्रालय में इंटेलिजेंस ऑफिसर की निकली 1430 वेकेंसी - लास्ट डेट 02 सितंबर
- कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कर रहा है 11884 पदों पर भर्ती; फॉरेस्ट गार्ड, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर व अन्य पद
- दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस; 15050+ टीचर, पटवारी, इंजीनियर सहित अन्य पद
- 16300+ सरकारी टीचर जॉब: TGT, PGT, टीचर व अन्य पदों के लिए आवेदन शुरू
- IBPS भर्ती: ग्रामीण बैंकों में निकली 14000 वेकेंसी; ऑफिसर व ऑफिस असिस्टेंट
- देश के न्यायालयों में नौकरियां: 4556 स्टेनो, असिस्टेंट, प्रॉसेस, सर्वर व अन्य पदों पर भर्ती
- झारखण्ड में पुलिस जॉब्स का अम्बार: 7000+ कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर सहित अन्य पद
- अगस्त में घोषित टॉप MTS जॉब्स; विभिन्न मंत्रालयों के साथ इन संगठनों में हो रही है भर्ती
- 10वीं पास के लिए 650+ जॉब्स: 2 सितम्बर के पहले करें आवेदन
- यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस में निकली है 696 असिस्टेंट की वेकेंसी, पायें 50,000 सैलरी
- सेना भर्ती रैली: 10वीं/12वीं पास हो सकते हैं शामिल, 18 सितम्बर के पहले करना होगा आवेदन
- रक्षा मंत्रालय में हो रही है 142 फायरमैन सहित अन्य पदों पर भर्ती; 12वीं पास एवं ग्रेजुएट जॉब
- इंडियन आर्मी में 320 ट्रेड्समैन मेट एवं फायरमैन की हो रही है भर्ती
- UPSC ने जारी किया CDS परीक्षा का नोटिफिकेशन; आर्मी, नेवी और एयर फोर्स में ऑफिसर बनने का मौका
- जम्मू और कश्मीर राज्य विद्युत विकास निगम लिमिटेड में निकले जूनियर इंजीनियर सहित अन्य 149 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर के 877 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित, पायें 60.000 तक सैलरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation