सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फ्रेशवाटर एक्वाकल्चर (सीआईएफए) ने वित्त पोषित परियोजना ‘‘एक्वाटिक एनिमल डिसीस के लिए नेशनल सर्विलेंस प्रोग्राम’’ हेतु एसआरएफ पर पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 19 नवम्बर 2016 को इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
इंटरव्यू की तिथि - 19 नवम्बर 2016
रिक्तियों का विवरण
पदों की कुल संख्या - 02
पद का नाम - सीनियर रिसर्च फेलो
योग्यता मानदंड
एसआरएफ पद के लिए शैक्षणिक योग्यता - माइक्रोबायोलाजी/ बायोटेकनोलाजी/ लाइफ साइंस/ जीवविज्ञान/ मत्स्य में एम.एससी. तथा साथ में नेट/गेट योग्यता या व्यवसायिक डिग्री जैसे एम.एफ.एससी. के साथ 4 वर्षीय बी.एफ.एससी./ एम.वी.एससी./ एम.टेक. (माइक्रोबायोलाजी/ बायोटकनोलाजी)
आयु सीमा - पुरूषों के लिए 35 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष.
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को चाहिए कि वे आईसीएआर-सीआईएफए, कौसल्यगंगा, भुवनेश्वर - 751002 पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने बायोडाटा की (पांच प्रतियां), दो पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ और सभी प्रमाणपत्रों/अंक सूचियों/अनुभव प्रमाणपत्रों की अभिप्रमाणित प्रतियों के एक सेट के साथ मूल प्रमाणपत्र और आयु एवं जाति के प्रमाण पत्र को साक्षात्कार के समय सत्यापन के लिए देना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation