कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीओटीसीओआरपी), गवर्नमेंट ऑफ इंडिया, इंदौर अकोला, औरंगाबाद, भटिंडा एवं महबूबनगर लोकेशन के लिए ऑफिस क्लर्क (एकाउंट्स/जनरल)एवं फील्ड असिस्टेंट पदों पर कार्य हेतु बीएससी, बीकॉम एवं बीए ग्रेजुएट्स की भर्ती कर रहा है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू:
अकोला- 11 अक्टूबर 2018 (रजिस्ट्रेशन का समय- 10 अक्टूबर को पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराहन 12:30 बजे)
औरंगाबाद- 6 एवं 7 अक्टूबर 2018, पूर्वाहन 10:30 बजे.
भटिंडा- 9 अक्टूबर 2018, पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराहन 3:00 बजे.
महबूबनगर- 5 अक्टूबर 2018, पूर्वाहन 10:30 बजे.
रिक्ति विवरण:
अकोला/औरंगाबाद/भटिंडा-
टेम्पररी ऑफिस क्लर्क (ए/सी)
टेम्पररी ऑफिस क्लर्क (जनरल)
टेम्पररी फील्ड असिस्टेंट
महबूबनगर-
टेम्पररी ऑफिस क्लर्क
टेम्पररी फील्ड असिस्टेंट
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता-
अकोला/औरंगाबाद/भटिंडा
टेम्पररी ऑफिस क्लर्क (ए/सी)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर 50% अंकों (एससी/एसटी/पीएच मामले में 45%) के साथ बीकॉम एवं कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
टेम्पररी फील्ड असिस्टेंट- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कुल मिलाकर 50% अंकों (एससी/एसटी/पीएच मामले में 45%) के साथ बीकॉम एवं कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
जनरल- 27 वर्ष
ओबीसी- 24 वर्ष
एससी/एसटी- 22 वर्ष
शारीरिक रूप से अक्षम (वीएच, एचएच & ओएच)- 17 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार हाल के भरे हुए आवेदन एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ नीचे दिए पते पर निर्धारित तिथि एवं समय पर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं-
अकोला- कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, परास्कर टावर, फर्स्ट फ्लोर, विद्यानगर, ब्रांच ऑफिस, अकोला-444 001 (एमएस).
औरंगाबाद- कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चंद्रमौली बिल्डिंग, प्लाट नं 27, वीर सावरकर चौक, सम्राट नगर, शाहनूरवाडी रोड, औरंगाबाद-431005.
भटिंडा- कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, कपास भवन, 136-ए, कमला नेहरु कॉलोनी, ब्रांच ऑफिस, भटिंडा-151001.
महबूबनगर- कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एस्टेट, मट्टूगड्डा, महबूबनगर-509 001.
विस्तृत अधिसूचना
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान क्विज
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation