प्रिंसिपल कमिश्नर, कस्टम, मैरीन विंग, कस्टम हाउस, विशाखापट्टनम ने ग्रुप सी कैडर में सीमैन, ग्रीजर, डेक हैंड एवं लांच मेकेनिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से 12 अक्टूबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
• आवेदन की अंतिम तिथि - 12 अक्टूबर 2018
• परीक्षा की तिथि – 20 जनवरी 2019
पदों का विवरण
पदों की संख्या – 14 पद
• सीमैन - 7 पद
• ग्रीजर - 4 पद
• लांच मेकेनिक - 2 पद
• सी. डेक हैंड – 1 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता व अनुभव:
• सीमैन – 10वीं उत्तीर्ण औऱ सी गोईंग मेकेनाइज्ड वेसेल पर तीन वर्ष का अनुभव के साथ हेम्समैन एवं सीमैनशिप कार्यों का दो वर्ष का अनुभव.
• ग्रीजर - 10वीं उत्तीर्ण औऱ सी गोईंग मेकेनाइज्ड वेसेल पर तीन वर्ष का अनुभव के साथ हेम्समैन एवं ऑक्जिलरी मशीनरी मेंटेनेंस कार्यों का दो वर्ष का अनुभव.
• लांच मेकेनिक–10वीं उत्तीर्ण औऱ सी गोईंग मेकेनाइज्ड वेसेल पर पांच वर्ष का अनुभव के साथ इंजन एवं ऑक्जिलरी मशीनरी के कार्यों में एक वर्ष का अनुभव.
• सी. डेक हैंड - 10वीं उत्तीर्ण औऱ सी गोईंग मेकेनाइज्ड वेसेल पर पांच वर्ष का अनुभव के साथ हेम्समैन एवं सीमैनशिप कार्यों में दो वर्ष का अनुभव.
आयु सीमा:
• सीमैन - 18 से 25 वर्ष
• ग्रीजर - 18 से 25 वर्ष
• लांच मेकेनिक / सी. डेक हैंड - 18 से 30 वर्ष
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन 12 अक्टूबर 2018 तक इस पते पर भेजें – प्रिंसिपल कमिश्नर कार्यालय, कस्टम, कस्टम हाउस, विशाखापट्टनम.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation