दिल्ली सरकार 5000 मेडिकल/हेल्थ असिस्टेंट भर्ती 2021: आज दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में COVID-19 महामारी के समय मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी की समस्या के समाधान के लिए 5000 कम्युनिटी नर्सिंग असिस्टेंट या मेडिकल/हेल्थ असिस्टेंट की भर्ती किये जाने की घोषणा की है. सभी उम्मीदवार जो इन पदों के लिए इच्छुक हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन शुरू है.
उनके मुताबिक यह भर्ती पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उम्मीदवारों को गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रशिक्षण 28 जून 2021 से दो सप्ताह के लिए शुरू होगा.
प्रत्येक बैच में 500 उम्मीदवार होंगे. जरूरत पड़ने पर उन्हें ड्यूटी के लिए बुलाया जाएगा और जितने दिन वे काम करेंगे, उनके हिसाब से उन्हें भुगतान किया जाएगा.
5000 युवाओं को नर्सिंग, पैरामेडिक्स, लाइफ सेविंग, फर्स्ट एड और होम केयर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. मेडिकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण और न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation