डेजर्ट मेडिसिन रिसर्च सेंटर ने परियोजना सहायक और तकनीशियन (I, II एवं III) के 18 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार क्रमश: 22, 23 और 24 दिसंबर 2016 को वॉक-इन परीक्षा / व्यक्तिगत चर्चा के लिए आ सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन परीक्षा / व्यक्तिगत चर्चा की तिथि और समय: 22 दिसंबर 2016 को सुबह 9:00 बजे, (परियोजना सहायक - परियोजना 5) और 10:00 बजे (तकनीशियन III - परियोजना 5)
23 दिसंबर 2016 को सुबह 10:00 बजे, (परियोजना सहायक - परियोजना 1) और दोपहर 02:00 बजे (तकनीशियन III - परियोजना 3)
24 दिसंबर 2016 को सुबह 10:00 बजे (तकनीशियन II और I - परियोजना 2 एवं 4)
पदों का विवरण:
परियोजना सहायक (परियोजना 1) - 02
तकनीशियन III (परियोजना 2) - 03
तकनीशियन II (परियोजना 2) - 02
तकनीशियन III (परियोजना 3) - 01
तकनीशियन I (परियोजना) 4 - 01
परियोजना सहायक (परियोजना 5) - 01
तकनीशियन III (परियोजना 5) - 08
योग्यता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार ने किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो. उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं.
आयु सीमा:
• परियोजना सहायक और तकनीशियन III: 30 वर्ष
• तकनीशियन II: 28 वर्ष
• तकनीशियन I: 25 वर्ष
नोट: आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या व्यक्तिगत चर्चा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार "डेजर्ट चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र (भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद) न्यू पाली रोड, जोधपुर - 342005" के पते पर परीक्षा / व्यक्तिगत चर्चा के लिए आ सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation