डिस्ट्रिक्ट हेल्थ & वेलफेयर समिति पुरबा मेदिनीपुर ने लैब टेक्निशियन एवं अन्य पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 20 अगस्त 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- DH&FWS/MID-E/1254/2018-19
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन की अंतिम तिथि- 20 अगस्त 2018
पदों का विवरण:
एम.ओ.- 6 पद
लैब टेक्निशियन- 4 पद
स्टाफ नर्स- 2 पद
जीडी एमओ- 2 पद
स्पेशलिस्ट एमबी- 1 पद
स्पेशलिस्ट एमओ- 1 पद
एकाउंट्स पर्सनल- 1 पद
फैसिलिटी लेवल क्वालिटी मैनेजर- 1 पद
प्रोग्राम ऑफिसर- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
एमओ- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवश्यक स्पेशलाइजेशन में एमबीबीएस डिग्री होना आवश्यक है.
लैब टेक्निशियन- ग्रेजुएट या मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा.
स्टाफ नर्स- मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएम डिग्री होना आवश्यक है.
आयु सीमा:
- एम.ओ.- 60 से 65 वर्ष
- लैब टेक्निशियन- 60 वर्ष
- स्टाफ नर्स- 64 वर्ष
- जीडी एमओ- 63 वर्ष
- स्पेशलिस्ट एमबी- 63 वर्ष
- स्पेशलिस्ट एमओ- 35 वर्ष
- एकाउंट्स पर्सनल- 35 वर्ष
- फैसिलिटी लेवल क्वालिटी मैनेजर- 40 वर्ष
- प्रोग्राम ऑफिसर- 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 अगस्त 2018 तक अपना आवेदन सीएमओएच & सेक्रेटरी, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ & फैमिली वेलफेयर समिति, पुरबा मेदिनीपुर- 721636 के पते पर भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें: सामान्य ज्ञान तथ्य
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
DHFWS पूर्बा मेदिनीपुर में GDMO, MO व अन्य पदों की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
डिस्ट्रिक्ट हेल्थ और फॅमिली वेलफेयर समिति (डीएच एंड एफडब्ल्यूएस), पूरबा मेदिनीपुर ने जीडीएमओ, एमओ, लैब टेकनीशियन और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और 19 मार्च 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
अधिसूचना विवरण :
अधिसूचना सं- डीएच और एफडब्ल्यूएस / एमआईडी-ई / 2423 / 2017-18
महत्वपूर्ण तिथि :
एमओ, स्टाफ नर्स, जीडीएमओ, साइकियाट्रिक नर्स / ट्रेन्ड जनरल नर्स, डेंटल असिस्टेंट पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू - 19 मार्च 2018
अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 20 मार्च 2018 के पहले ऑफ़लाइन आवेदन करना होगा.
रिक्ति विवरण :
एनयूएचएम के तहत फुल टाइम एमओ - 3 पद
एनयूएचएम के तहत लेबोरेटरी टेकनीशियन - 3 पद
एनयूएचएम के तहत स्टाफ नर्स (जीएनएम) - 2 पद
एमओ, एडोलसेंट हेल्थ - 1 पद
आरसीएच के तहत जीडीएमओ - 4 पद
आरसीएच के तहत स्पेशलिस्ट एमओ (जी एंड ओ) - 3 पद
एसएपीसीएस के तहत लैब. टेक, ब्लड बैंक - 1 पद
लैब. टेक, आईसीटीसी - 1 पद
प्रोग्राम ऑफिसर (साइकेट्रिस्ट / मेडिकल ऑफिसर) - 1 पद
साइकियाट्रिक नर्स / ट्रेन्ड जनरल नर्स - 1 पद
एनएचएम के तहत काउंसलर, ब्लड बैंक - 1 पद
क्वांटिटी मैनेजर, फैसिलिटी लेवल - 1 पद
एनएचएम के तहत लैब. टेकनीशियन, ब्लड बैंक - 1 पद
थैलेसीमिया कंट्रोल यूनिट के तहत स्टाफ नर्स (जीएनएम) - 1 पद
डेंटल असिस्टेंट - 1 पद
एसटीएलएस - 1 पद
पात्रता मानदंड :
शैक्षणिक योग्यता : ग्रेजुएट / पोस्ट ग्रेजुएट / 10 + 2 + डिप्लोमा धारक पदों की आवश्यकता के अनुसार उपर्युक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं. पात्रता मानदंड, आयु सीमा, योग्यता आदि के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और एमओ, स्टाफ नर्स, जीडीएमओ, साइकियाट्रिक नर्स / ट्रेन्ड जनरल नर्स, डेंटल असिस्टेंट पदों के लिए 19 मार्च 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 मार्च 2018 तक "सीएमओएच और सेक्रेटरी के कार्यालय, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ और फॅमिली वेलफेयर समिति, पुरबा मेदिनीपुर, पिन - 721636" के पते पर भेजने होंगे.
यह भी पढ़ें : सामान्य ज्ञान सूची
Comments
All Comments (0)
Join the conversation