डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी (DHS) नालंदा जॉब नोटिफिकेशन 2021: डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी (DHS) नालंदा ने नर्स, टेक्निशियन और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 31 मई से 08 जून 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. 288 नर्स, स्पेशलिस्ट और अन्य रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करें. डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी, नालंदा (डीएचएस नालंदा) ने मेडिकल ऑफिसर, फार्मासिस्ट, नर्स, डीईओ और अन्य की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी किया है. योग्य उम्मीदवार 08 जून 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार नीचे दी गई सभी जानकारी को पढ़ें और आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें.
महत्वपूर्ण तिथि:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 31 मई से 08 जून 2021
जिला स्वास्थ्य सोसायटी (डीएचएस) नालंदा नर्स, टेक्निशियन और अन्य रिक्ति विवरण:
| पदों का नाम | पदों की संख्या |
| स्पेशलिस्ट फिजिशियन (PG) | 03 पद |
| स्पेशलिस्ट फिजिशियन (डिप्लोमा) | 02 पद |
| जनरल प्रैक्टिशनर (MBBS) | 20 पद |
| AYUSH डॉक्टर | 30 पद |
| फार्मासिस्ट | 20 पद |
| नर्स | 04 पद |
| लेबोरेटरी टेक्निशियन | 30 पद |
| ICU टेक्निशियन | 04 पद |
| वार्ड अटेंडेंट | 20 पद |
| मल्टी-परपस हेल्पर | 10 पद |
| डाटा एंट्री ऑपरेटर | 25 पद |
| नर्स (GNM) | 40 पद |
| नर्स (ANM) | 80 पद |
नर्स, टेक्निशियन एवं अन्य जॉब्स के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
पद का नाम-योग्यता
स्पेशलिस्ट फिजिशियन (PG)-पोस्ट ग्रेजुएट एजुकेशन (मेडिसिन) के साथ MBBS डिग्री.
स्पेशलिस्ट फिजिशियन (डिप्लोमा)- MBBS डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन एजुकेशन (Medicine) में डिप्लोमा.
जनरल प्रैक्टिशनर (MBBS) - MBBS डिग्री के साथ 12 महीने का इंटर्नशिप ट्रेनिंग
AYUSH डॉक्टर-BAMS/BHMS/BUMS degree passed
फार्मासिस्ट-B.फार्मेसी एवं बिहार स्टेट फार्मेसी काउंसिल के साथ रजिस्टर्ड.
नर्स- B.Sc नर्सिंग उत्तीर्ण.
लेबोरेटरी टेक्निशियन-कक्षा 10वीं बायोलॉजी के साथ या केंद्र सरकार/राज्सय सरकार से समकक्ष परीक्षा एवं लेबोरेटरी प्रोविजन में डिप्लोमा.
ICU टेक्निशियन-B.Sc क्रिटिकल केयर टेक्नोलॉजी पास..
वार्ड अटेंडेंट-कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास.
मल्टीपरपस हेल्पर -कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास.
डाटा एंट्री ऑपरेटर -कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास. या ग्रेजुएट के साथ एक वर्ष का कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा.
नर्स (GNM)-जनरल नर्सिंग प्रोग्राम में डिप्लोमा एवं बिहार होस्टेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल से रजिस्टर्ड.
नर्स (ANM)-ट्रेंड ANM के साथ बिहार होस्टेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल से रजिस्टर्ड.
सैलरी:
पदों का नाम-सैलरी:
स्पेसिईस्त फिजिशियन (PG) रूपये 7,000/- प्रति दिन
स्पेशलिस्ट फिजिशियन (डिप्लोमा) रूपये 5,000/- प्रति दिन
जनरल प्रैक्टिशनर (MBBS) रूपये 4,000/- प्रति दिन.
AYUSH डॉक्टर रूपये-44,000/-प्रति माह.
फार्मासिस्ट-रूपये 12,000/- प्रति माह.
नर्स-रूपये 2,000/- प्रति दिन
लेबोरेटरी टेक्निशियन-रूपये 12,000/- प्रति माह.
ICU टेक्निशियन-रूपये 20,000/- प्रति माह.
वार्ड अटेंडेंट-रूपये 15,000/- प्रति माह.
मल्टी पर्पस हेल्पर-रूपये 11,500/- प्रति माह.
डाटा एंट्री ऑपरेटर-रूपये 14,430/- प्रति माह.
नर्स (GNM)-रूपये 1,500/- प्रति दिन
नर्स (ANM)-रूपये 1,000/- प्रति दिन
आवेदन कैसे करें:
पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 31 मई से 08 जून 2021 तक आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation