डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय ने डीएसटी द्वारा प्रायोजित “इवैल्यूएशन ऑफ लिमोनॉइड्स एंड मार्कर असिस्टेड कैरेक्टराइजेशन ऑफ इंडिजनस वैराइटीज ऑफ फ्लेकोर्टिया जैंगोमास (लूर.) रिओइशफ्रॉम द नॉर्थ-ईस्ट इंडिया” नामक रिसर्च प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 30 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :30 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पद का नाम :प्रोजेक्ट असिस्टेंट
वेतनमान :रु.14000/- प्रतिमाह (नियत)
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से लाइफ साइंसेज (बोटनी) या प्लांट बायोटेक्नोलॉजी या बोटनी में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र 30 दिसंबर 2016 तक डॉ. बिजोय नियोग, डिपार्टमेंट ऑफ लाइफ साइंसेज, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय, असम-786004 को भेज सकते हैं या bijoyneog@dibru.ac.inको ईमेल कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation