इंस्टीट्यूट ऑफ़ न्यूक्लीयर मेडीसिन एंड एलाइड साइंस ने रिसर्च एसोसिएट एवं जूनियर रिसर्च फेलो के 17 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप द्वारा विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिन (27 मई, 2017) के अन्दर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि -
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिन के अन्दर
पदों का विवरण -
पद का नाम
रिसर्च ऐसोसिएट - 03 पद
जूनियर रिसर्च फेलो - 14 पद
आयु सीमा -
रिसर्च एसोसिएट - 35 वर्ष
जूनियर रिसर्च फेलो - 28 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन DRDO के भर्ती मानदंडों के अनुसार होगा.
शैक्षणिक योग्यता:
रिसर्च ऐसोसिएट - एम.एससी. एवं साथ में संबंधित विषय में पी.एचडी. उम्मीदवार जिनके पास आवेदन की समापन तिथि तक अस्थायी डिग्री प्रमाणपत्र हैं, वे भी आवेदन करने के योग्य हैं. अथवा एम.टेक/एमई एवं साथ में 03 वर्ष का अनुसंधान अनुभव हो और एससीआई अनुक्रमित पत्रिका में प्राथमिक लेखक के रूप में कम से कम एक शोध लेख प्रकाशित हो.
जूनियर रिसर्च फेलो - जिन विषय/क्षेत्र में आवेदन किया है उसमें प्रथम श्रेणी में एम.एससी./ बी.टेक/ बी.ई/ एम.टेक/ एम.ई/ एम.फार्मा हो और नेट/ एलएस या यूजीसी-सीएसआईआर या गेट उत्तीर्ण हों.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप द्वारा आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विज्ञापन प्रकाशित होने की तिथि के 21 दिन के अन्दर (अधिसूचना में लिखित पते पर) भेजें.
सीपीसीएल में इंजीनियरिंग असिस्टेंट और अन्य 56 पदों के लिए करें आवेदन
दिल्ली पुलिस व CAPF में 2221 सब-इंस्पेक्टर (SI, ASI) के पदों के लिए ऐसे करें अप्लाई; स्नातक योग्यता
भारतीय सेना में शामिल होना चाहते है? तो 30 जून के पहले करें आवेदन
DTCP, आंध्र प्रदेश में डिप्लोमा एपेंटिस के 252 पदों के लिए निकली वेकेंसी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation