Delhi University UG Admissions 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने 8 जुलाई से यूजी एडमिशन 2025 के लिए कॉमन सीट एलॉटमेंट सिस्टम (CSAS) फेज 2 की शुरूआत कर दी है। सीयूईटी-यूजी 2025 परिणामों की घोषणा के बाद, यूनिवर्सिटी ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए सभी यूजी कार्यक्रमों के लिए अपनी प्रवेश प्रक्रिया का अगला चरण शुरू कर दिया है।
जो स्टूडेंट फेज 1 और फेज 2 में अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसिस पूरा कर लेंगे उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर लॉगिन कर अपने सीयूटी स्कोर और अन्य मानदंडों के मुताबिक पसंदीदा कोर्स और कॉलेज को चुन सकते हैं।
DU UG Admissions 2025: जरूरी डिटेल्स
नीचे टेबल में दिए गए जरूरी डिटेल्स चेक करें:
यूनिवर्सिटी | दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) |
रजिस्ट्रेशन शुरू | 8 जुलाई 2025 |
करेक्शन विंडो की लास्ट डेट | 11 जुलाई |
रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट | 14 जुलाई रात 12 बजे |
ऑफिशियल वेबसाइट | ugadmission.uod.ac.in |
CSAS Phase 2 Date 2025: डीयू यूजी एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई
जो स्टूडेंट डीयू यूजी एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए स्टेप के जरिए पूरा कर सकते हैं:
स्टेप 1 सबसे पहले डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2 होम पेज पर, CUET क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन करें।
स्टेप 3 अपना कॉलेज प्रोग्राम चुनें और प्राथमिकता दें।
स्टेप 4 अपनी प्राथमिकता सब्मिट करें।
फेज 1 और फेज 2 रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट और टाइम
यूनिवर्सिटी की ओर से कहा गया है कि फेज 1 और फेज 2 दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो सोमवार 14 जुलाई, 2025 रात 12 बजे तक ओपन रहेंगे। जो स्टूडेंट पहले फेज में शामिल नहीं हो पाए थे, वे अब अपना रजिस्ट्रेशन कर एडमिशन प्रोसिस में भाग ले सकते हैं।
स्टूडेंट को अधिक जानकारी के लिए डीयू के ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation