DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफ़ेसर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, दिल्ली विश्विद्यालय के दयाल सिंह इवनिंग कॉलेज ने अपने विभिन्न विभागों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 119 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है I इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैंI अधिसूचना सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकरियों के लिए नीचे पढ़ें
DU Recruitment 2022 महत्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन की अंतिम तिथि - 17 सितंबर 2022
DU Recruitment 2022 विभागवार पदों का विवरण :
बंगाली - 01 पद
बॉटनी - 05 पद
कैमेस्ट्री - 02 पद
कॉमर्स - 23 पद
कंप्यूटर साइंस - 08 पद
इकोनॉमिक्स -11 पद
ईवीएस -02 पद
जियोग्राफी -04 पद
हिंदी -01 पद
हिस्ट्री - 03 पद
मैथ - 17 पद
फिलोसफी - 04 पद
फिजिक्स -18 पद
पॉलिटिकल साइंस - 04 पद
पंजाबी -04 पद
संस्कृत -04 पद
उर्दू -04 पद
जूलॉजी -04 पद
कुल पद -119 पद
DU Recruitment 2022 सैलरी :
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के अनुसार 57,700/- रुपये का वेतन का वेतन दिया जायेगा I
DU Recruitment 2022 शैक्षिक पात्रता :
आर्ट्स, कॉमर्स, ह्यूमैनिटी, लॉ, सोशल साइंस, साइंस, लैंग्वेज, लाइब्रेरी साइंस, जर्नलिज्म - मासकम्युनिकेशन और फिजिकल साइंस के विषयों के लिए।
पात्रता (ए या बी):
ए.
1. किसी भारतीय विश्वविद्यालय से संबंधित/प्रासंगिक/संबद्ध विषय में 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री (या जहां भी ग्रेडिंग सिस्टम का पालन किया जाता है, एक पॉइंट-स्केल में समकक्ष ग्रेड), या किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री।
2. उपरोक्त योग्यताओं को पूरा करने के अलावा उम्मीदवार को यूजीसी या सीएसआईआर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में उत्तीर्ण होना चाहिए।
बी.
निम्नलिखित में से किसी एक विश्व के किसी विश्वविद्यालय/ संस्थान जिसने रैंकिंग में (किसी भी समय) शीर्ष 500 के बीच का स्थान रहा हो, के द्वारा पीएच.डी.की डिग्री प्राप्त की गई हो : (i) क्वाक्वेरेली साइमंड्स (क्यूएस) (ii) द टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) ) या (iii) शंघाई जिओ टोंग विश्वविद्यालय (शंघाई) के विश्व विश्वविद्यालयों (एआरडब्ल्यूयू) की अकादमिक रैंकिंग।
DU Recruitment 2022 आवेदन प्रक्रिया :
स्टेप-1 दयाल सिंह कॉलेज की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
स्टेप-2 डिटेल्स डाल कर अपना रजिस्ट्रेशन करें
स्टेप-3 अब लॉग इन करें और अपना आवेदन पत्र भरें
स्टेप-4 अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन पत्र को सबमिट कर दें
स्टेप-5 भविष्य में आवश्कता के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट लेलें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation