ईसीएचएस, चूड़ाचाँदपुर ने फार्मेसिस्ट एवं अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 15 दिसंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :15 दिसंबर 2016
साक्षात्कारकी तिथि :21 दिसंबर 2016
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या : 03
फार्मेसिस्ट : 01
चौकीदार : 01
सफाईकर्मी : 01
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
फार्मेसिस्ट : वरीयत: भूतपूर्व सैनिक, जिसे डाटाएंट्री/कंप्यूटर पर टाइपिंग करनी आती हो.
चौकीदार :वरीयत: भूतपूर्व सैनिक, जिसे कंप्यूटर चलाना और कार्यालयीन पत्र-व्यवहार करने का व्यवहार ज्ञान हो.
सफाईवाला : वरीयत: भूतपूर्व सैनिक, जिसे जेनरेटरसेट चलाना आता हो.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन संगठन द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे 21दिसंबर 2016 को प्रात: 09 बजे मुख्यालय, लीमाखोंग मिलिटरी स्टेशन पर पहुँच जाएँ. साक्षात्कार के लिए आते समय अभ्यर्थियों को अपने साथ मूल प्रमाणपत्र/डिग्री, योग्यता/अनुभव-प्रमाणपत्रों/प्रशंसापत्रों की फोटोप्रतियाँ और अपने पासपोर्ट आकार के दो फोटोग्राफ लाने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation