भारत सहित पूरी दुनिया के अधिकांश कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ में एजुकेशनल डिग्री कोर्सेज के अलावा, कई अन्य एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज़, एक्स्ट्रा-क्लासेज, एंटरटेनमेंट एक्टिविटीज और स्पोर्ट्स मैचेस भी स्टूडेंट्स की कॉलेज लाइफ का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं. ऐसे में, जब एग्जाम पास आने लगते हैं तो फिर, अक्सर कॉलेज स्टूडेंट्स घबरा जाते हैं और उन्हें समझ नहीं आता है कि वे अब अपने फाइनल एग्जाम्स के लिए अपने सभी एकेडमिक कोर्सेज की प्रिप्रेशन कैसे करें? लेकिन अगर कॉलेज स्टूडेंट्स कुछ पॉइंट्स को कॉलेज सेशन के शुरू से ही फ़ॉलो करें तो एग्जाम के दिनों में उन्हें कोई चिंता नहीं रहती है. इसलिए, हमने कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए इस आर्टिकल में सबसे ज्यादा कारगर लर्निंग और मेमोराइज़िंग टेक्निक्स की एक लिस्ट तैयार की है जो एग्जाम्स के दिनों में इन स्टूडेंट्स के लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है. आइये आगे पढ़ें:
स्टूडेंट्स अपने क्लास लेक्चर्स अवश्य सुनें सावधानीपूर्वक
यह बिलकुल सच है कि आपकी क्लास में कुछ स्टूडेंट्स बड़े ध्यान से लेक्चर्स सुनते हैं और उसी समय महत्वपूर्ण तथ्य याद कर लेते हैं. ऐसा नहीं है कि वे कोई खास सुपर मानव हैं या उनके पास कोई विशेष पावर्स हैं. वे साधारण लोग हैं जो सुनकर चीजों और तथ्यों को याद करने में बेहतर हैं. इसकी जांच करना बहुत आसन है कि आप स्वयं कुछ भी सुनकर उसे याद रखने वाले व्यक्ति हैं. केवल अपने नोट्स को अपनी आवाज में रिकॉर्ड करें और फिर उन्हें सुनें. अगर आपको अपनी आवाज सुनना पसंद नहीं है तो अपने किसी दोस्त या भाई/बहिन की आवाज में अपने नोट्स रिकॉर्ड करवा कर सुनें. जब आपको लगे कि आपको वे नोट्स अच्छी तरह याद हो गए हैं तो अपना टेस्ट लेकर देखें कि वे नोट्स आपको किस हद तक याद रह गए हैं.
लिखकर याद करें स्टडी मटीरियल
बहुत से स्टूडेंट्स अपने पास उपलब्ध स्टडी मटीरियल को बार-बार लिख कर याद करते हैं. जब आप अपनी टेक्स्टबुक्स या रिफरेंस बुक्स में दिए गए मटीरियल को याद करने बैठते हैं तो आप कंफ्यूज हो जाते हैं या लंबी और कठिन लाइन्स और वाक्यों को याद नहीं कर पाते हैं. ऐसे मटीरियल को याद करने का एक बहुत आसान तरीका उसे अपने शब्दों में दुबारा लिखना है क्योंकि जब आप किसी विषय को अपनी भाषा में दुबारा लिखते हैं तो आप तुरंत अपने दिमाग में उस जानकारी या सूचना को कई तरीके से संसाधित और सुरक्षित कर लेते हो. चूँकि आपको पहले कोई विषय समझना होता है और फिर उसे अपने शब्दों में संजो कर अंत में लिखना होता है. जब आप काफी समय और ध्यान लगाते हैं तो आपको ज्यादा अच्छी तरह और स्पष्टता से कोई भी विषय याद हो जाता है.
स्टडी कॉन्सेप्ट्स को करें विजूअलाइज, लंबे समय तक रहेंगे याद
हमारे बीच में बहुत से लोग कल्पनाशील या विजुअल लर्नर्स होते हैं. उनके लिए, याद करने की एक बेहतरीन तकनीक अपने याद किये जाने वाले विषय की कल्पना करना/ चित्रांकन होता है. वे इसके लिए विजूअल मेथड्स जैसे चित्रांकन, कलर कोडिंग या इमेजेज बनाने की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. आप विभिन्न विषयों के लिए कई विजुअल क्यूज भी बना सकते हैं जैसे आप अपने दिमाग में ऐतिहासिक चरित्रों के नामों को अपने दोस्तों के नामों से बदल कर इतिहास की घटनाओं को कहानी के फॉर्मेट में विजूअलाइज करें.
वर्क लोड में बैलेंस रखना है बहुत जरुरी
आजकल स्टूडेंट्स कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा सब्जेक्ट्स याद करना चाहते हैं और जब आप एक ही समय पर काफी विषय सामग्री याद करने की कोशिश करते हैं तो आप सब तथ्यों को आपस में मिला देते हैं और कंफ्यूज हो जाते हैं. इससे आपकी मेहनत और समय दोनों बरबाद होते हैं क्योंकि आखिर में आपको कोई सफलता नहीं मिल पाती है. बहुत देर तक एक साथ पढ़ने के बजाय, अपने पढ़ाई के समय को छोटी- छोटी अवधि में बांटिये और प्रत्येक विषय को निर्धारित समय दें. जैसे अगर आप साइकोलॉजी के स्टूडेंट हैं और आप नींद के चक्र के विषय में पढ़ रहे हैं तो उस स्थिति में, आप अपने चैप्टर को कई छोटे टॉपिक्स में बांटें और अगले चैप्टर को पढ़ने से पहले हरेक टॉपिक को अच्छी तरह से याद कर लें.
सब्जेक्ट बेस्ड फ़्लैशकार्ड्स
कुछ स्टूडेंट्स एक खास तकनीक का इस्तेमाल करते हैं और वह है फ़्लैशकार्ड्स का लर्निंग में इस्तेमाल करना. जी हां! फ़्लैशकार्ड्स का इस्तेमाल करना याद करने की एक बहुत बढ़िया तकनीक है लेकिन उन्हें बनाते समय आपको सावधानी बरतनी पड़ती है. अगर इन्हें ठीक तरीके से न बनाया जाये तो वे किसी काम के नहीं रहते हैं. कार्ड्स बनाते समय आपको ध्यान रखना चाहिए कि एक कार्ड पर पूरा पैराग्राफ नहीं लिखना है और सिर्फ महत्वपूर्ण शब्द या मेन पॉइंट्स ही लिखने हैं. कार्ड पर किसी विषय के बारे में लिखते समय कम से कम शब्द लिखने की कोशिश करें. असल में फ़्लैशकार्ड्स किसी विषय को याद करने और आपकी यादाश्त को बढ़ाने के लिए क्यूज के तौर पर बहुत फायदेमंद रहते हैं. फ़्लैशकार्ड्स बनाने का तरीका यह है कि आप एक नजर में ही कार्ड में प्रस्तुत सारी जानकारी को देख सकें या फिर जैसे कि इनके नाम से प्रतीत होता है, एक ही पल/ फ़्लैश में आप कार्ड में पेश की गई जानकारी देख लें.
कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए सबसे सूटेबल लर्निंग मेथड
अगर आप टेस्ट्स के दौरान महत्वपूर्ण तथ्य लिखना भूल जाते हैं तो यह सही समय है कि आप अपने लर्निंग मेथड्स पर एक बार फिर से विचार करें. हरेक का दिमाग एक ही तरह से काम नहीं करता है. कुछ तकनीकें जो आपके दोस्त के लिए फायदेमंद साबित हुई हैं, वे आपके लिए शायद उपयोगी सिद्ध न हों. ऊपर दिए गए सभी मेथड्स के बारे में अच्छी तरह पढ़ें. प्रत्येक मेथड ट्राई करें और पता लगायें कि आपके लिए कौन-सा मेथड कारगर साबित होता है और फिर उस मेथड को अपना लें. ऐसा करने पर आपको अपने एग्जाम्स में शानदार सफलता जरुर मिलेगी.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
Comments
All Comments (0)
Join the conversation