अब भी, भारत में इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा पसंदीदा करियर ऑप्शन्स में से एक समझा जाता है. कुछ लोग तो ऐसा भी मानते और कहते हैं कि, ‘भारत में पहले आप इंजीनियर बन जायें और फिर सोचें कि अब जीवन में आपको क्या करना है?’ हममें से कई लोगों को यह एक जोक लगता होगा लेकिन, जब हम किसी इंजीनियरिंग स्पेशलाइजेशन के बारे में बात करते हैं तो फिर, हमें भी यह एक फैक्ट लग सकता है.
कंप्यूटर इंजीनियरिंग
कंप्यूटर इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग की एक ऐसी ब्रांच है जिसके तहत नये कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को बनाने के लिए कंप्यूटर साइंस के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया जाता है.
भारत में कंप्यूटर इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा पसंदीदा इंजीनियरिंग ब्रांचेज में से एक बन चुकी है जिसमें हर साल काफी अधिक इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स एडमिशन लेते हैं क्योंकि इस कोर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के बाद इन स्टूडेंट्स के पास जॉब के ढेरों अवसर मौजूद होते हैं. भारत में भी अब स्टार्ट-अप कल्चर में बढ़ोतरी होने के कारण भी स्टूडेंट्स कंप्यूटर इंजीनियरिंग में काफी दिलचस्पी लेने लगे है.

कंप्यूटर इंजीनियर्स का जॉब प्रोफाइल
किसी कंप्यूटर इंजीनियरिंग स्टूडेंट के तौर पर, ये इंजीनियरिंग कैंडिडेट्स कंप्यूटर ग्राफ़िक्स, कंप्यूटर थ्योरी, प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज, ऑपरेटिंग सिस्टम्स, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के बारे में सीखते हैं. कंप्यूटर इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स कंप्यूटर हार्डवेयर/ सॉफ्टवेयर, इन दोनों सिस्टम्स के डिज़ाइन, इम्प्लीमेंटेशन और मैनेजमेंट के बारे में पढ़ते और जानकारी प्राप्त करते हैं.
ये कंप्यूटर इंजीनियर्स अपनी टीम के साथ मिलकर कंप्यूटर को डिजाइन और डेवलप करते हैं. कंप्यूटर के पुर्जों से संबंधित काम करने वाले प्रोफेशनल्स को हार्डवेयर इंजीनियर कहा जाता है और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग करने वाले प्रोफेशनल्स को सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहा जाता है. कंप्यूटर इंजीनियरिंग की ये दोनों ही फ़ील्ड्स गूगल, फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल इंक., इनफ़ोसिस, डेल इंक. जैसी ड्रीम कम्पनीज में काम के अवसर प्रदान करती हैं.
इस कंप्यूटर और इंटरनेट के दौर में, भारत में भी स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग को हमेशा सबसे लोकप्रिय सब्जेक्ट मानते हैं, क्योंकि बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के बाद उन स्टूडेंट्स को करियर/ जॉब के कई बेहतरीन ऑफर मिलते हैं. दरअसल, भारत में इंजीनियरिंग का कोई भी कोर्स पूरा करने के बाद इन स्टूडेंट्स को इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस, पीएसयू या फिर, प्राइवेट सेक्टर में शानदार जॉब ऑफर मिलते हैं. इसलिए, इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स और कंप्यूटर प्रोफेशनल्स के लिए कंप्यूटर इंजीनियरिंग के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज की जानकारी पेश कर रहे हैं.
एड्क्स
इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप निम्नलिखित प्रमुख कंप्यूटर इंजीनियरिंग ऑनलाइन कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- सी प्रोग्रामिंग विद लिनक्स
- इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग - मास्टर डिग्री
- इंट्रोडक्शन टू जावा प्रोग्रामिंग
- ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन
- क्वांटम 101: क्वांटम कंप्यूटिंग एंड क्वांटम इंटरनेट
- इंट्रोडक्शन टू क्वांटम साइंस एंड टेक्नोलॉजी
- साइबर सिक्यूरिटी बेसिक्स: ए हैंड्स-ऑन एप्रोच
- सी प्रोग्रामिंग: यूजिंग लिनक्स टूल्स एंड लाइब्रेरीज़
- सी प्रोग्रामिंग: एडवांस्ड डाटा टाइप्स
- सी प्रोग्रामिंग: पॉइंटर्स एंड मेमोरी मैनेजमेंट
- सी प्रोग्रामिंग: लैंग्वेज फाउंडेशन्स
- सी प्रोग्रामिंग: मोड्यूलर प्रोग्रामिंग एंड मेमोरी मैनेजमेंट
कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
इस यूनिवर्सिटी में आप निम्नलिखित कंप्यूटर इंजीनियरिंग ऑनलाइन कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं:
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- डाटा स्ट्रक्चर्स
मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (MIT)
यहां आपके लिए निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर्स एंड इंजीनियरिंग प्रॉब्लम सॉल्विंग
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर साइंस एंड प्रोग्रामिंग
- कंप्यूटर अल्गोरिथ्म्स इन सिस्टम इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर सिस्टम इंजीनियरिंग
- डिस्ट्रिब्यूटेड कंप्यूटर सिस्टम्स इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर लैंग्वेज इंजीनियरिंग
- कंप्यूटर स्ट्रक्चर्स
- नेटवर्क एंड कंप्यूटर सिक्यूरिटी
- फाउंडेशन्स ऑफ़ सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
- लेबोरेटरी इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
एलिसन
इस इंटरनेशनल प्लेटफ़ॉर्म पर कंप्यूटर प्रोफेशनल्स निम्नलिखित प्रमुख कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं:
- कंप्यूटर नेटवर्किंग: एप्लीकेशन लेयर
- कंप्यूटर नेटवर्किंग: ट्रांसपोर्ट लेयर
- कंप्यूटर नेटवर्किंग: नेटवर्क लेयर
- डिप्लोमा इन कंप्यूट नेटवोर्किंग - रिवाइज्ड
- इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर नेटवर्क सिक्यूरिटी - रिवाइज्ड
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: इलेक्ट्रिकल ट्रांसफॉर्मर कंपोनेंट्स
- एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर विज़न
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
इंजीनियर्स के लिए एरोस्पेस इंजीनियरिंग के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
जानिए ये हैं इंटरनेशनल वेबसाइट्स पर सिविल इंजीनियरिंग के बेस्ट फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
प्रमुख इंडियन इंस्टीट्यूट्स से करें ये गैर परंपरागत ऑनलाइन इंजीनियरिंग कोर्सेज