सिविल इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग की एक ऐसी सबसे पुराणी और महत्त्वपूर्ण ब्रांच है जिसके तहत रोड्स, पुल, नहरें, डैम्स, एयरपोर्ट्स, सिवरेजसिस्टम्स, पाइपलाइन्स, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर और पब्लिक यूटिलिटी बिल्डिंग्स - हॉस्पिटल्स, स्टेडियम्स, स्कूल, कॉलेज कैंपस और मॉल्स आदि बनाये जाते हैं. दुनिया के सातों अजूबों को हम सिविल इंजीनियरिंग की फील्ड में शामिल कर सकते हैं.
हमारे देश भारत में भी कुतुबमीनार, लाल किला, पुराना किला, ताजमहल, चारमिनार, हवा महल, कोणार्क मंदिर और इंडिया गेट तथा गेटवे ऑफ़ इंडिया के साथ-साथ भाखड़ा डैम, जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम और अक्षरधाम मंदिर आदि अनेक विशेष सिविल इंजीनियरिंग के बेमिसाल उदाहरण हैं.
यहां हम आपकी जानकारी के लिए यह बताना चाहते हैं कि भारत में सिविल इंजीनियर का करियर ज्वाइन करने के लिए जॉब सीकर्स के पास सिविल इंजीनियरिंग में 4 साल का डिग्री कोर्स या इंजीनियरिंग की किसी संबंधित फील्ड (ABET - एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) में डिग्री जरुर होनी चाहिए.
अगर आप एक सिविल इंजीनियर हैं या फिर, एक ऐसे स्टूडेंट्स में से एक हैं जोकि सिविल इंजीनियरिंग में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो, इंटरनेशनल वेबसाइट्स पर इन दिनों कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन सिविल इंजीनियरिंग कोर्सेज उपलब्ध हैं. आप भी अपनी सिविल इंजीनियरिंग नॉलेज और वर्किंग स्किल्स बढ़ाने के लिए ये कोर्सेज ज्वाइन कर सकते हैं. आइये इस आर्टिकल को पढ़कर विभिन्न इंटरनेशनल लेवल की वेबसाइट्स पर सिविल इंजीनियरिंग के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज के बारे में सटीक जानकारी हासिल करें:
कोर्सेस.कॉम के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
हमारे देश भारत के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स आपके लिए निम्नलिखित फ्री ऑनलाइन सिविल इंजीनियरिंग कोर्सेज कोर्सेस.कॉम के माध्यम से ऑफर कर रहे हैं:
- एडवांस्ड हाइड्रोलिक्स - IIT, गुवाहाटी
- हाइड्रोलिक्स - IIT, गुवाहाटी
- डिज़ाइन ऑफ़ स्टील स्ट्रक्चर्स - IIT, गुवाहाटी
- एडवांस्ड हाइड्रोलॉजी - IIT, कानपुर
- एनवायर्नमेंटल एयर पॉल्यूशन IIT, कानपुर
- कंक्रीट इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी - IIT, कानपुर
- बिल्डिंग मैटेरियल्स एंड कंस्ट्रक्शन - IIT, दिल्ली
- डिज़ाइन ऑफ़ रिइन्फोर्स्ड कंक्रीट स्ट्रक्चर्स - IIT, खड़गपुर
- इंजीनियरिंग जियोलॉजी - IIT, खड़गपुर
- फ्लूइड मैकेनिक्स - IIT, बॉम्बे
- सॉयल डायनामिक्स - IIT, बॉम्बे
- सॉयल मैकेनिक्स - IIT, बॉम्बे
कोर्सेरा के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
कोर्सेरा पर सिविल इंजीनियरिंग के अनेक प्रमुख ऑनलाइन कोर्सेज इंटरनेशनल फेम की विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ और इंस्टीट्यूशन्स जैसेकि ड्यूक, जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी और कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी आदि पेश कर रहे हैं जैसेकि:
- रिन्यूएबल एनर्जी एंड ग्रीन बिल्डिंग एंटरप्रिनियोरशिप - ड्यूक यूनिवर्सिटी
- मैकेनिक्स ऑफ़ मैटेरियल्स I: फंडामेंटल्स ऑफ़ स्ट्रेस एंड स्ट्रेन एंड एक्सियल लोडिंग - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- इंट्रोडक्शन टू इंजीनियरिंग मैकेनिक्स - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- सोशल एंटरप्रिनियोरशिप - कोपेनहेगेन बिजनेस स्कूल
- सोलर एनर्जी फॉर इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट्स एंड कोड इंस्पेक्टर्स - स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यू यॉर्क
- वुड साइंस: बियॉन्ड बिल्डिंग - वेस्ट वर्जिनिया यूनिवर्सिटी
- मैटेरियल्स साइंस: 10 थिंग्स एव्री इंजीनियर शुड नो - कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी
- स्ट्रेटेजी एंड सस्टेनेबिलिटी - आईईएसई बिजनेस स्कूल
- मैकेनिक्स ऑफ़ मैटेरियल्स III: बीम बेंडिंग - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
- एप्लीकेशन्स इन इंजीनियरिंग मैकेनिक्स - जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी
एड्क्स के फ्री ऑनलाइन कोर्सेज
यहां आपके लली सिविल इंजीनियरिंग के निम्नलिखित कोर्सेज उपलब्ध हैं:
- दी आर्ट ऑफ़ स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग: ब्रिजेस - प्रिन्सटन यूनिवर्सिटी
- वाटर मैनेजमेंट - टीयू डेल्फ्ट
- फ्यूचर सिटीज़ - इटीएच जुरिच
- इंजीनियरिंग कैलकुलस एंड इ=डिफरेंशियल इक्वेशन्सन - यूनिवर्सिटी ऑफ़ हांगकांग
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
हिस्टोरियंस और स्टूडेंट्स फ्री ऑनलाइन वर्ल्ड हिस्ट्री कोर्सेज के बारे में पढ़ें यहां
फ़ूड एंड न्यूट्रीशन एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन फ़ूड एंड न्यूट्रीशन कोर्सेज
ये फ्री ऑनलाइन माइक्रो डिग्री कोर्सेज आपको बनायेंगे ज्यादा स्किल्ड और सफल
Comments
All Comments (0)
Join the conversation