जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी और देश तरक्की की ओर बढ़ रहा है. उतनी ही कमी भारत के रोजगार में दिखाई देती है और इसी वजह से हर कोई अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर ऊंचाइयों को छू लेना चाहता है. आज कल हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है क्योंकि सरकारी नौकरी में मिलने वाले सरकारी भत्ते और पेंशन हर किसी को सिक्योर महसूस करवाती हैं.
भारत में एक यह भी सोच है कि सरकारी नौकरी पाने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त होना बेहद जरुरी है. लेकिन ऐसा नहीं है, सरकारी विभागों में ऐसी कई नौकरियां है जिन पर 8वीं, 10वीं और 12वीं पास अप्लाई कर सकते हैं.
उपर दी गई वीडियो में उन लोगों के लिए नौकरियों का जिक्र किया गया है जो किसी वजह से आगे नहीं पढ़ पाते और यह मान कर बैठ जाते हैं कि उनकी सरकारी नौकरी नहीं लग सकती. इस वीडियो में 8वीं पास के लिए सरकारी नौकरियों का जिक्र किया गया है.
पुलिस डिपार्टमेंट, कस्टम डिपार्टमेंट, इंडिया पोस्ट, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी, रेलवे जैसे कई ऐसे सरकारी संस्थान हैं जो 8वीं पास को नौकरी देते हैं. इन सरकारी नौकरियों में कॉन्स्टेबल, सिपाही, प्यून, स्किल्ड क्राफ्टमेन, ड्राइवर, सुखानी जैसे कई पोस्ट हैं. आप इन पोस्टों के बारे में उपर दी गई वीडियो के जरिए डिटेल में जान सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप उपर दी गई वीडियो पर क्लिक करें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation