सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के इंतज़ार की घड़ी अब जल्द ही समाप्त होने वाली है. जी हाँ क्योंकि सरकार देश भर के विभिन्न विभागों में 7.5 लाख से भी अधिक रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित करने वाली है. इसलिए अब जरुरत है बिना देर किये तैयारी में जुड़ जाने की. आज हम आपको सरकार दवारा आगामी दिनों में घोषित किये जाने वाले 7.5 लाख से भी अधिक पदों की संक्षिप्त रूप रेखा देने जा रहें हैं.
सबसे पहले आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सशस्त्र सीमा बल में एक इंटेलिजेंस विंग का गठन किया है जिसके लिए 650 नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है, जिनकी नियुक्ति बटालियन से मुख्यालय तक की जाएगी. इस यूनिट का मुख्य काम भूटान और नेपाल की सीमा पर होगा, जो आतंकियों, घुसपैठियों, ड्रग/नकली करंसी/वन्य पशुओं की तस्करी करने वालों पर नजर रखेंगे. इस प्रकार आपको इन मंजूर पदों के लिए भी तैयार रहने की जरुरत है क्योंकि इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी.
आइये अब हम पुलिस विभाग में नौकरियों की बात करते हैं. इस विभाग में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आपको बड़ा मौका देने वाली है. उन्होंने अपने पहले बजट में प्रदेश के युवाओं के लिए 1 लाख 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती का घोषणा की है. पुलिस में करियर बनाने के लिए प्रयासरत अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है जहाँ इतने भारी पैमाने पर पुलिस की वेकेंसी उनके लिये उपलब्ध होगी.
इसके साथ ही अपने 6 माह के कार्यकाल पूरा होने पर उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने बताया है की आने वाले दिनों में राज्य सरकार युवाओं के लिए 47 हजार सरकारी नौकरियों का सृजन करेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार युवाओं को ध्यान में रखते हुए योजनायें बना रही है. योगी सरकार पहले ही प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेंट योजना के तहत 6 लाख युवाओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार या स्वरोजगार जोड़ चुकी है. उन्होंने कहा इस कार्यक्रम का और विस्तार करते हुए इसके तहत 10 लाख युवाओं को जोड़ा जायेगा. इस प्रकार युवाओं को इसके लिए भी तैयार रहने की जरुरत है.
सबसे अधिक संख्या में रोजगार देने वाली सरकारी संगठन भारतीय रेलवे भी रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं को बहुत बड़ा मौका देने वाली है. जी हाँ अगर आप रेलवे में अपना करियर बनाने की सोच रहे या पहले से तैयारी कर रहे तो इस वर्ष आपके लिए रेलवे नौकरियों की भरमार लेकर आने वाला है. इस वर्ष रेलवे 2.5 लाख ग्रुप-सी व ग्रुप-डी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित करेगा. सूत्रों के आधार पर रेलवे सितम्बर माह यानी अगले माह ही पहले चरण के तहत कुल 1.5 लाख पदों हेतु अधिकारिक अधिसूचना जारी करने वाला है.
आपको बाते दें रेवले ऑनलाइन परीक्षा द्वारा इन पदों पर भर्ती करेगा. माना जा रहा है यह दुनियां की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा होगी, क्योंकि इसके पहले चरण द्वारा घोषित 1.5 लाख रिक्तियों के लिए आयोजित किये जाने वाले परीक्षा में लगभग 1.5 से 2 करोड़ अभ्यर्थी शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने वर्ष 2016 के अगस्त माह से वर्ष 2019 तक सेवानिवृत होने वाले रेलवे कर्मियों की सूची मांगी थी. जिसमें जानकारी के अनुसार लगभग 17 जोन से रेलवे बोर्ड को जानकारी उपलब्ध हो गयी है. जानकारी के मुताबिक कुल 2.5 रिक्त पदों के लिए रेलवे इस वर्ष के अंत तक ऑनलाइन परीक्षा का भी आयोजन कर लेगा.
आपको बता दें केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार युवाओं को एक बड़ी राहत देते हुए लगभग 2 लाख 80 हजार कर्मचारियों की बहाली के लिए बजट मुहैया करा रही है.
केंद्र सरकार 2017-18 में 2.83 लाख नई नौकरियों की घोषणा करने वाली है जोकि निश्चित ही युवाओं के लिए एक खास अवसर से कम नहीं है. संभावना है कि ये भर्तियां पुलिस, इनकम टैक्स, कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज विभाग के साथ ही रेलवे और केंद्रीय सचिवालय विभाग के जरूरतों के लिए हैं. इसके अतिरिक्त जिन विभागों में वेकेंसी हैं उनमे शामिल है अंतरिक्ष व परमाणु उर्जा विभाग, सूचना प्रसारण मंत्रालय व संचार मंत्रालय तथा अन्य.
सरकार फाइनैंशल इयर 2017-18 में लगभग 2.83 लाख नई नौकरियों की घोषणा कर सकती है जो विभिन्न मंत्रालयों और केंद्रीय प्रतिष्ठानों में 32.84 लाख कर्मचारी कार्यरत थे, 2018 तक इस आंकड़े को 35.67 लाख करने की योजना होंगी.
बजट स्टेटमेंट के अनुसार 2018 में गृह मंत्रालय 6,076 कर्मचारियों की भर्ती करेगी. वही पुलिस विभाग में लगभग 2.06 लाख नई भर्तियां किये जाने की संभावना है. इसके साथ ही उम्मीद है कि अगले साल तक पुलिस विभाग में कर्मचारियों की कुल संख्याव 11,13,689 हो जायगी जोकि नए रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी राहत भरी खबर है.
वही विदेश मंत्रालय में भी रिक्तियां है और इसके अंतर्गत नए 2,109 पदों पर भर्ती किये जाने की संभावना है. बताया जाता हैकि अभी विदेश मंत्रालय में 9,294 लोग काम करते हैं.
इसके साथ ही कौशल विकास और इंटरप्रेन्योोरशिप मंत्रालय में भी लगभग 2,027 नए नौकरियों के आने की पूरी संभावना है. बताया जाता है कि 2016 के आंकड़ों के अनुसार इस मंत्रालय में अभी सिर्फ 53 कर्मचारी ही कार्यरत है.
इसके अतिरिक्त अन्य मंत्रालयों में भी रिक्तियों के निकलने की संभावना है जिनमे शामिल है-नागरिक उड्डयन मंत्रालय में 1,045 नौकरियां, डाक विभाग में 20,442 भर्तियां, पर्यावरण मंत्रालय में 2,165 भर्तियाँ की जाएँगी. वही संभावना है कि अल्पससंख्य क मंत्रालय में 91 जबकि खनन मंत्रालय में 1,351 नई वेकेंसी निकाली जाएँगी.
युवाओं के लिए वर्ष 2017-18 बहुत बड़ा अवसर लेकर आने वाला है. इसलिए जरुरत है अभी से तैयारी शुरू कर देने की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation