हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 (4 अगस्त): वैसे तो दोस्तों को याद करने के लिए किसी ख़ास दिन की ज़रूरत नहीं होती मगर फिर भी आप किसी वजह से अपने दोस्त से व्यस्तता के कारण बात नहीं कर पाए हैं तो ये सबसे बेहतरीन दिन है उसे याद करने का। इस दिन अक्सर लोग अपने दोस्तों की गिफ्ट भी देते हैं। अगर आप भी अपने दोस्त को गिफ्ट देने का मन बना रहे हैं तो यहाँ हम आपको कुछ अनूठे और किफायती गिफ्ट आइटम्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं हमे उम्मीद है कि इन गिफ्ट आइटम्स को आपके दोस्त ज़रूर पसंद करेंगे।
कुछ लोग शराब के गिलास को संपन्नता और धन का प्रतीक माना जाता है। शराब के गिलास के सुंदर डिजाइन ज़्यादातर लोगों को आकर्षित करते हैं भले ही वो शराब वे पीते हो या नहीं। यह सबसे सस्ता और क्लासी गिफ्ट आइटम है अगर आपका दोस्त बहुत अमीर है और उसके पास सब कुछ है फिर भी इस गिफ्ट वो ज़रूर पसंद करेगा और संभल के भी रखेगा।
इस आइटम में कैशबैक ऑफर्स भी है: इस लिंक का इस्तेमाल करें
Waterproof Trimmer by Mi at Rs 1,119: Check Features & Specifications
ये कोई एक पेंटिंग नहीं है, ये कई सारे पेंटिंग के फ्रेम्स को जोड़कर बनाई गयी है। गहरे रंग की दीवार में ये बहुत खूबसूरत लगती है और फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों को देने के लिए एक बेहतरीन तोहफ़ा है।
इस आइटम में कैशबैक ऑफर्स भी है: इस लिंक के द्वारा और जानकारी जानें
यह एक सबसे अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है अगर आप होने दोस्तों के साथ बितायी हुई पुरानी यादों को ताज़ा करना चाहते है आप इन फ्रेम्स में फेसबुक या इंस्टाग्राम से पिक्चर्स का प्रिंट निकाल कर लगा सकते हैं। आपके दोस्त को ये गिफ्ट ज़रूर पसंद आएगा।
इस आइटम में कैशबैक ऑफर्स भी है: इस लिंक से चेक करें
# 4: Portable Digital Music Player
रेट्रो लुक वाले इस पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर में आर डी बर्मन, किशोर कुमार, लता मंगेशकर जैसे दिग्गजों के लगभग 5000 सदाबहार हिंदी नगमे प्री-लोडेड है। आप USB (USB 2.0) और आपने स्मार्ट फोन (ब्लूटूथ मोड के माध्यम से) के माध्यम से भी इसमें संगीत सुन सकते हैं। ये थोड़ा सा महँगा है मगर फ्रेंडशिप डे के दिन अपने स्पेशल दोस्त को देने के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है।
इस आइटम में कैशबैक ऑफर्स भी है: इस लिंक से चेक करें
फ्रेंडशिप डे से लेकर बर्थडे तक, किताबें एक एवरग्रीन गिफ्ट ऑप्शन है। मोटिवेशनल किताबों से लेकर रोमांटिक किताबों तक इसमें ढेरो ऑप्शन होते हैं और इन्हे आप अपने दोस्त को देकर विश कर सकते हैं ।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation