फ्रेंडशिप डे 2019: कुछ अनूठे मगर किफायती गिफ्ट्स

Aug 4, 2019, 09:35 IST

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 (4 अगस्त): भारत और कुछ अन्य देशों में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। यदि किसी वजह  आप अपने बेस्ट फ़्रेंड से बात नहीं कर पाए हैं तो ये दिन सबसे बेहतरीन है उसे याद करने का। आप चाहे तो उसे कोई गिफ्ट भेज कर भी सरप्राइज कर सकते हैं। यहाँ हमने फ्रेंडशिप डे 2019 के लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज बताये हैं  जो आपको ज़रूर पसंद आएँगे।

फ्रेंडशिप डे 2019
फ्रेंडशिप डे 2019

हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2019 (4 अगस्त): वैसे तो दोस्तों को याद करने के लिए किसी ख़ास दिन की ज़रूरत नहीं होती मगर फिर भी आप किसी वजह से अपने दोस्त से व्यस्तता के कारण बात नहीं कर पाए हैं तो ये सबसे बेहतरीन दिन है उसे याद करने का। इस दिन अक्सर लोग अपने दोस्तों की गिफ्ट भी देते हैं।  अगर आप भी अपने दोस्त को गिफ्ट देने का मन बना रहे हैं तो यहाँ हम आपको कुछ अनूठे और किफायती गिफ्ट आइटम्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं हमे उम्मीद है कि इन गिफ्ट आइटम्स को आपके दोस्त ज़रूर पसंद करेंगे।

# 1: Classy Wine Glass


कुछ लोग शराब के गिलास को संपन्नता और धन का प्रतीक माना जाता है। शराब के गिलास के सुंदर डिजाइन ज़्यादातर लोगों को आकर्षित करते हैं भले ही वो शराब वे पीते हो या नहीं। यह सबसे सस्ता और क्लासी गिफ्ट आइटम है अगर आपका दोस्त बहुत अमीर है और उसके पास सब कुछ है फिर भी इस गिफ्ट वो ज़रूर पसंद करेगा और संभल के भी रखेगा। 

इस आइटम में कैशबैक ऑफर्स भी है: इस लिंक का इस्तेमाल करें 

Waterproof Trimmer by Mi at Rs 1,119: Check Features & Specifications

# 2: Buddha Wall Painting 

ये कोई एक पेंटिंग  नहीं है, ये कई सारे पेंटिंग के फ्रेम्स  को जोड़कर बनाई गयी है। गहरे रंग की दीवार में ये बहुत खूबसूरत लगती है और फ्रेंडशिप डे के दिन दोस्तों को देने के लिए एक बेहतरीन तोहफ़ा है। 

इस आइटम में कैशबैक ऑफर्स भी है: इस लिंक के द्वारा और जानकारी जानें

# 3: Collage Photo Frames

यह एक सबसे अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है अगर आप होने दोस्तों के साथ बितायी हुई पुरानी यादों को ताज़ा करना चाहते है आप इन फ्रेम्स में फेसबुक या इंस्टाग्राम से पिक्चर्स का प्रिंट निकाल कर लगा सकते हैं।  आपके दोस्त को ये गिफ्ट ज़रूर पसंद आएगा। 

इस आइटम में कैशबैक ऑफर्स भी है: इस लिंक से चेक करें

# 4: Portable Digital Music Player


रेट्रो लुक वाले इस पोर्टेबल म्यूजिक प्लेयर में आर डी बर्मन, किशोर कुमार, लता मंगेशकर जैसे दिग्गजों के लगभग 5000 सदाबहार हिंदी नगमे प्री-लोडेड है। आप USB (USB 2.0) और आपने स्मार्ट फोन (ब्लूटूथ मोड के माध्यम से) के माध्यम से भी इसमें संगीत सुन सकते हैं। ये थोड़ा सा महँगा है मगर फ्रेंडशिप डे के दिन अपने स्पेशल दोस्त को देने के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है।  

इस आइटम में कैशबैक ऑफर्स भी है: इस लिंक से चेक करें

# 5: Novels 

फ्रेंडशिप डे से लेकर बर्थडे तक, किताबें एक एवरग्रीन गिफ्ट ऑप्शन है। मोटिवेशनल किताबों से लेकर रोमांटिक किताबों तक इसमें ढेरो ऑप्शन होते हैं और इन्हे आप अपने दोस्त को देकर विश कर सकते हैं ।

इस आइटम में कैशबैक ऑफर्स भी है: इस लिंक से चेक करें 

Mayank Uttam is an Education Industry Professional with 8+ years of experience in teaching and online media. He is a B.Tech in Computer Science and has previously worked with organizations like Arihant Publications, Extramarks Education and many coaching centres. He is skilled in developing educational content like study materials, ebooks, multimedia assessment, and explainer videos. At jagranjosh.com, he creates content for School students as well as government exam aspirants. He can be reached at mayank.uttam@jagrannewmedia.com.
... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News