Haryana CET Registration 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन 27 मई, 2025 को जारी कर दिया गया है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कल से कर सकेंगे। हरियाणा सीईटी 2025 ग्रुप सी और ग्रुप डी के विभिन्न सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाती है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 28 मई से 12 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन फॉर्म से जुड़ी प्रत्येक जानकारी उम्मीदवार आगे लेख में देख सकते हैं।
Haryana CET Registration 2025 Apply Online: नोटिफिकेशन
जो उम्मीदवार सेट परीक्षा 2025 में शामिल होना चाहते है, वे नीचे टेबल दिए गए नोटिफिकेशन को भी ध्यान से जरूर देखें:
संगठन | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) |
पद का नाम | ग्रुप सी और ग्रुप डी |
विज्ञापन | कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) |
नोटिफिकेशन की डेट | 27 मई, 2025 |
पोस्ट कैटेगिरी | HSSC CET हरियाणा नोटिफिकेशन 2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | hssc.gov.in |
Haryana CET Notification 2025: शैक्षणिक योग्यता
सेट परीक्षा में ग्रुप सी पोस्ट के लिए 12वीं पास और ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ ग्रुप डी भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों सभी मानदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। उम्मीदवारों सुविधा के लिए हमने नीचे टेबल भी साझा किया है:
पोस्ट का नाम | शैक्षणिक योग्यता |
ग्रुप सी पोस्ट | 12वीं पास, ग्रेजुएट |
ग्रुप डी पोस्ट | 10वीं पास |
Haryana CET Registration Last Date 2025: आयु सीमा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के लिए उम्मीदवारों को आयु सीमा के मानदंडों को भी पूरा करना अनिवार्य है। इस भर्ती के लिए 18 से 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी, 2025 तक की जाएगी।
Haryana CET Registration Last Date 2025: रजिस्ट्रेशन और आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती प्रक्रिया में जो भी उम्मीदवार शामिल होना चाहते हैं, वे 28 मई से 12 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान 14 जून, 2025 तक कर सकेंगे।
Haryana CET Notification 2025: आवेदन शुल्क कितना जमा करना है?
जो भी उम्मीदवार कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन शुल्क का भुगतान 14 जून, 2025 तक कर सकते हैं। जनरल, OBC और EWS कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SC/ ST/ PWD के लिए यह आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने नीचे टेबल में आवेदन शुल्क के बारे में जानकारी साझा की है:
कैटेगरी | आवेदन शुल्क |
जनरल, OBC और EWS | 500 रुपये |
SC/ ST/ PWD | नि:शुल्क |
आवेदन शुल्क मोड | ऑनलाइन मोड |
Haryana CET Notification 2025: रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जिन भी उम्मीदवारों को हरियाणा सेट परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करना है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं:
स्टेप 1 उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर OTP डालें।
स्टेप 3 अपना विवरण दर्ज करें, मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे फोटो और हस्ताक्षर करें।
स्टेप 4 अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5 फॉर्म पूरा भरने पर सब्मिट करें।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation