HTET परीक्षा 2018: पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्र

Jan 4, 2019, 19:23 IST

हरियाणा TET परीक्षा 2018-19 का आयोजन 5 जनवरी 2019 और 6 जनवरी 2019 को होगा. HTET 2018 परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं.

HTET previous year papers
HTET previous year papers

हरियाणा TET परीक्षा 2018-19 का आयोजन 5 जनवरी 2019 और 6 जनवरी 2019 को होगा. HTET 2018 परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं. कई एक्सपर्ट्स अक्सर कम से कम पिछले 5 वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करने की सलाह देते हैं. HTET परीक्षा 2018 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को नीचे दिए गए सभी प्रश्न-पत्रों को डाउनलोड करके निर्धारित समय यानि 2 घंटे और 30 मिनट में उन्हें हल करने की हिदायत दी जाती हैं. प्रश्न-पत्रों को हल करने के बाद उम्मीदवारों को, प्रश्नों के प्रकार, उनके कठिनाई स्तर के साथ-साथ HTET परीक्षा के जरिये उम्मीदवारों से क्या अपेक्षित हैं, की जानकारी मिल सकती हैं.

HTET (Haryana Teacher Eligibility Test) परीक्षा 2018 का केवल एक ही पेपर होगा. उम्मीदवार, जो कक्षा I से V के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए प्राइमरी टीचर (PRT) बनना चाहते हैं, को  लेवल -1 परीक्षा में उपस्थित होना होगा. जबकि वे उम्मीदवार, जो कक्षा VI से VIII के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए टीचर (TGT) बनना चाहते हैं, को  लेवल -2 परीक्षा में उपस्थित होना होगा और बाकी उम्मीदवारों को लेवल-3 परीक्षा यानि PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) परीक्षा में उपस्थित होना होगा.

HTET परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम, यानि पेन और पेपर मोड में किया जाएगा जिसमें 150 4 विकल्पों वाले MCQ प्रश्न होंगे. पेपर द्विभाषीय यानि हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में होगा और इसमें कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा. HTET परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को परीक्षा में कुल अंकों के 60% अंक यानि 90 अंक प्राप्त करने होंगे. परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार अपना रिजल्ट @htetonline.com पर देख सकते हैं और उत्तीर्ण उम्मीदवार यहाँ से अपने सर्टिफिकेट को भविष्य के लिए डाउनलोड भी कर सकते हैं. HTET में उत्तीर्णता का यह सर्टिफिकेट, जारी होने की तिथि से अगले 5 वर्षों तक वैध रहेगा और यह सिर्फ हरियाणा राज्य के स्कूलों में भर्ती के लिए ही मान्य होगा.

HTET 2018 परीक्षा हेतु टिप्स और स्ट्रैटेजी

HTET परीक्षा के विस्तृत परीक्षा पैटर्न को निम्नलिखित तालिका से प्राप्त किया जा सकता हैं-

HTET लेवल-1 का परीक्षा पैटर्न (कक्षा I से V हेतु प्राइमरी टीचर / PRT बनने के लिए)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

कुल समयावधि

बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

30 MCQ

30 अंक

 

 

 

 

 

2 घंटे और 30 मिनट

लैंग्वेज (हिंदी व इंग्लिश)

हिंदी- 15 MCQ

इंग्लिश- 15 MCQ

30 अंक

सामान्य अध्ययन

क्वांटिटेटिव एपटीट्युड- 10 MCQ

रीजनिंग एबिलिटी- 10 MCQ

हरियाणा राज्य से सम्बंधित जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस- 10 MCQ

30 अंक

गणित

30 MCQ

30 अंक

पर्यावरण अध्ययन

30 MCQ

30 अंक

कुल

150 MCQ

150 अंक

 

HTET लेवल-2 का परीक्षा पैटर्न (कक्षा VI से VIII हेतु ट्रेनेड ग्रेजुएट टीचर / TGT बनने के लिए)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

कुल समयावधि

बाल विकास व शिक्षाशास्त्र

30 MCQ

30 अंक

 

 

 

 

2 घंटे और 30 मिनट

लैंग्वेज (हिंदी व इंग्लिश)

हिंदी- 15 MCQ

इंग्लिश- 15 MCQ

30 अंक

सामान्य अध्ययन

क्वांटिटेटिव एपटीट्युड- 10 MCQ

रीजनिंग एबिलिटी- 10 MCQ

हरियाणा राज्य से सम्बंधित जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस- 10 MCQ

30 अंक

वैकल्पिक विषय विशेष से

60 MCQ

60 अंक

कुल

150 MCQ

150 अंक

 

HTET लेवल-3 का परीक्षा पैटर्न (कक्षा IX से XII हेतु पोस्ट ग्रेजुएट टीचर / PGT बनने के लिए)

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

कुल समयावधि

बाल विकास व शिक्षाशास्त्र

30 MCQ

30 अंक

 

 

 

 

 

2 घंटे और 30 मिनट

लैंग्वेज (हिंदी व इंग्लिश)

हिंदी- 15 MCQ

इंग्लिश- 15 MCQ

30 अंक

सामान्य अध्ययन

क्वांटिटेटिव एपटीट्युड- 10 MCQ

रीजनिंग एबिलिटी- 10 MCQ

हरियाणा राज्य से सम्बंधित जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस- 10 MCQ

30 अंक

वैकल्पिक विषय विशेष से

60 MCQ

60 अंक

कुल

150 MCQ

150 अंक

 

HTET परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों का महत्व

HTET परीक्षा के पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करने से आपको कई लाभ होंगे. इनमे से कुछ निम्नलिखित हैं-

HTET 2018: परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

  • पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों की सहायता से आपको HTET में पूछे गए प्रश्नों के टॉपिक-वार वितरण की जानकारी मिलेगी.  
  • इससे आपको HTET के पिछले वर्षों की परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों के कठिनाई स्तर के बारे में भी पता चलता हैं.
  • इससे आपको HTET परीक्षा के पैटर्न को समझने में भी काफी मदद मिलती हैं जिसकी सहायता से आप सीमित समय में HTET परीक्षा की ढंग से तैयारी कर सकते हैं.
  • पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करके उम्मीदवार अंतत: HTET परीक्षा में अपनी स्पीड और समय प्रबंधन की स्किल को भी सुधार सकते हैं.
  • HTET परीक्षा के पिछले प्रश्न-पत्रों से, आपको HTET ऑफलाइन परीक्षा 2018 की प्लानिंग व योजना बनाने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News