आज कल के इस व्यस्त जिंदगी में कॉलेज स्टूडेंट्स के पास सिलेबस के अतिरक्त कुछ पढ़ने तथा अन्य जानकारी हासिल करने के लिए पर्याप्त समय ही नहीं बचाता. यहाँ तक कि कभी कभी अपनी पसंदीदा पुस्तक को पढ़ने के लिए भी बहुत कठिनाई से समय मिल पाता है. सिलेबस के कुछ हिस्से तो मजेदार और ज्ञानवर्धक होते हैं लेकिन कुछ को सिर्फ परिपाटी वश पढ़ने की बाध्यता होती है. लेकिन इन सबके बावजूद यदि आप कुछ विशेष पढ़ना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए उक्तियों पर अमल कर सकते हैं.
जहाँ कहीं भी जाते हैं, किताब हमेशा अपने साथ रखें
हर समय किताब साथ रखने से आपको जब कभी भी थोड़ा सा समय मिलेगा आप अपने समय का सदुपयोग कर उसका अध्ययन कर कुछ नया ज्ञान अर्जित कर सकते हैं. साथ ही जब कभी आप बोर हो रहें हो या फिर टीचर क्लास में आने में देरी कर रहा हो तो आप उस समय उसे पढ़कर अपना समय बर्बाद होने से बचा सकते हैं.
छोटी पुस्तकों का चयन करें
यदि आपको एक, दो या तीन सीटिंग में ही पूरी किताब को पढ़ जाना अच्छा लगता है, तो आप हमेशा पढ़ने के लिए छोटी किताबों का चयन करें. इससे आप बड़ी आसानी से उसे दो या तीन सीटिंग में आसानी से पूरा कर सकते हैं. आपको पूरी कहानी जानने के लिए बहुत लम्बा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इससे आपको अधिक से अधिक किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. अपनी रूचि के अतिरिक्त आप कुछ नया भी पढ़ने की कोशिश करें इससे नई नई चीजों की जानकारी मिलेगी. रोमांच,आश्चर्य और रहस्य से भरी किताबों का भी अध्ययन कभी कभी करें.
किनडल हमेशा अपने पास रखें
कहीं रास्ते में पढ़ाई करने का सबसे अच्छा साधन किनडल है. यह एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसे पढ़ने के लिए ही डिज़ाइन किया गया है. इसके स्क्रीन पर आसानी से पढ़ाई की जा सकती है. इसकी मदद से आप एक साथ पांच हजार पुस्तकें अपने साथ कैरी कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल आप कहीं लाइन में इंतजार करते वक्त भी कर सकते हैं. आप किनडल स्टोर या गुटेनबर्ग परियोजना जैसे वेबसाइटों से कई अद्भुत किताबें मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं. प्रिंट किताबों के वनिस्पत ये किताबें बहुत सस्ती होती हैं. दिमाग में शब्द आते ही सिर्फ एक कर्सर घूमाने की जरुरत है, आप उस शब्द की व्युत्पत्ति से लेकर अर्थ तक सबकुछ जान सकते हैं.
सोने से पूर्व पढ़ने की आदत डालें
उपन्यास पढ़ना या कोई मजेदार नॉन-फिक्शन पढ़ना शरीर और दिमाग को राहत पहुंचाने में मददगार साबित होता है. यदि आप रात को अच्छी नींद लेना चाहते हैं, तो रात को सोते समय पढ़ने की आदत डालें.
पढ़ने के लिए डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल करें
आप अपने मोबाइल में लाइब्रेरी से जुड़े सभी एप्प डाउनलोड करके रखें तथा अधिक से अधिक डिजिटल माध्यमों जैसे मोबाइल या टैब पर ही पढ़ने की कोशिश करें. इससे आपके पैसे और समय की बचत के साथ साथ आपको आनंद भी आएगा. इन सभी डिजिटल उपकरणों में समन्वयित पुस्तक होने से दिन के समय कुछ और पन्नों को पढ़ने में मदद मिलती है. इससे आप कम समय में ही बहुत सारी चीजें पढ़ने में सक्षम हो पाते हैं.
सोशल मीडिया पर कम से कम समय व्यतीत करें
ज्यादतर कॉलेज छात्र अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया पर व्यतीत करते हैं. चैट के दौरान वे सिर्फ 10 प्रतिशत ही ज्ञानवर्धक या संगत चैट करते हैं.अन्य सभी चैट या सर्च का उनके ज्ञान से कोई लेना देना नहीं होता है. साथ ही कैप्शन, ट्वीट्स इत्यादि उनकी एकाग्रता के स्तर को बहुत कम करती हैं. यह पढ़ने की आदतों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है.यदि आप सोशल मीडिया पर हैं और पूरे दिन फ़ीड के माध्यम से स्क्रॉल करते रहें,तो संभव है कि इसके बाद आप कुछ भी नहीं पढ़ना चाहेंगे. इसलिए इस आदत से छुटकारा पाना आपके हित में होगा.
ऊपर दिए गए उक्तियों के आधार पर आप अपनी पसंद की चीजों को अधिक से अधिक पढ़ सकते हैं. पढ़ना जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है और मन को शकुन देने के साथ साथ ज्ञान को समृद्ध बनाता है. आप जो भी चाहते हैं पढ़े लेकिन पढ़ने के लिए हमेशा एक ही शैली या एक ही तरह की गाथाओं का अध्ययन न करें, उसमें विविधता लायें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation