ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया कॉन्सेप्ट के साथ इस वर्ष कॉलेज में कैसे मनाएं दिवाली का त्योहार ?

Oct 17, 2017, 15:58 IST

भारत विवधताओं का देश है और उन विविधताओं में वेशभूषा, खानपान के अतिररिक्त यहाँ के त्योहारों का भी एक अलग महत्व है तथा जीवन की एकरसता को तोड़ने में इनकी अहम भूमिका होती है.

How To Celebrate Diwali In College?
How To Celebrate Diwali In College?

भारत विवधताओं का देश है और उन विविधताओं में वेशभूषा, खानपान के अतिररिक्त यहाँ के त्योहारों का भी एक अलग महत्व है तथा जीवन की एकरसता को तोड़ने में इनकी अहम भूमिका होती है. एक कॉलेज छात्र के लिए त्योहार का मतलब होता है अपनी संस्कृति को समझते हुए दोस्तों मित्रों के साथ उस दिन या पल का पूरा पूरा आनंद उठाना. त्योहार की छुट्टियों पर ज्यादातर छात्र अपने घर जाने को उत्सुक होते हैं लेकिन इस दौरान उन्हें अपने कॉलेज में भी थोड़ी मौज मस्ती के पलों को गुजारना अच्छा लगता है ताकि जीवन में आगे ये एक सुखद संस्मरण के रूप में हमेशा याद आए. इस अवसर हर छात्र अपनी प्रकृति के अनुसार इसे अलग अलग तरीके से सेलिब्रेट कर सकते हैं. लेकिन देश में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए हर छात्र की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे इसे ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखकर मनाएं. इसके लिए आप कुछ बातों को ध्यान में रखते हुए दिवाली के इस त्योहार का असीम आनंद उठा सकते हैं -

कॉलेज कैम्पस में दिवाली मेले का आयोजन करें

इस दौरान लोगों में जागरूकता लाने तथा थोड़ी बहुत अर्निंग के उद्देश्य से आप कुछ छात्रों के सहयोग से दिवाली मेले का आयोजन कर सकते हैं. भारत में त्योहारों के सीजन के दौरान आमतौर से अक्टूबर नवम्बर में इस तरह के मेले का आयोजन आम बात है तथा लोग ऐसे मेले में रूचि भी रखते हैं. इस मेले में शॉपिंग की कुछ स्टॉल लगाने के साथ साथ, नृत्य, गायन तथा बच्चों के लिए कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित कर सकते हैं. इससे सभी उम्र के लोग आपके मेले का आनंद उठा सकते हैं. इस दौरान आप अपने सेटअप तथा गतिविधि से लोगों को बड़ी आसानी से क्लीन इंडिया तथा ग्रीन इंडिया के कॉन्सेप्ट को भी समझा सकते हैं.

रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन

पूरे भारत वर्ष में दिवाली के अवसर पर रंगोली बनाने की परम्परा है. इस रंगोली के माध्यम से एक निश्चित स्थान विशेष की संस्कृति तथा तत्कालीन सामाजिक परिस्थितयों का संकेत दिया जाता है. भिन्न भिन्न राज्यों में इन्हें अलग अलग विशेष प्रतीकों के जरिये बनाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इस अवसर पर रंगोली बनाने से घर में सुख और सौभाग्य का आगमन होता है तथा लोग दीर्घायु होते हैं. इसके अतिरिक्त इसके जरिये लोगों की सर्जनात्मक उत्कृष्टता का भी पता चलता है. इसलिए आप छात्रों की प्रतिभा को परखने के साथ साथ रंगोली का नजारा देखकर एंज्वाय करने के लिए रंगोली प्रतिस्पर्धा का आयोजन कर सकते हैं तथा इसमें आपके साथी मित्र के साथ साथ आपके प्रोफ़ेसर भी भाग ले सकते हैं.

राम लीला नाटक का मंचन

आपके साथ बहुत सारे छात्र ऐसे होंगे  जिन्हें बहुत अच्छी एक्टिंग आती है लेकिन उन्हें उसे दिखाने का मौका नहीं मिलता. इसके अतिरिक्त कुछ छात्र ऐसे भी होंगे जिन्हें रोल प्ले करना ज्यादा अच्छा लगता है. आप आधुनिक ट्रेंड एवं थीम के साथ नए परिप्रेक्ष्य में रामलीला का मंचन कर पूरे देश को एक संदेश दे सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप इसके जरिये टेक्नोलॉजी के जरिये जिंदगी कितनी आसान हो गयी है ? यह दर्शाने के लिए रामलीला के पात्र को वीडियो कॉलिंग के जरिये बात करते हुए दिखाकर थोड़ी बहुत कॉमेडी क्रिएट करने के साथ साथ टेक्नोलॉजी डेवेलपमेंट को दर्शा सकते हैं. इससे हर कोई आनंद भी उठाएगा तथा छात्रों की प्रतिभा का परिचय मिलने के साथ साथ किसी तरह का प्रदूषण भी नहीं होगा.

धर्मशास्त्रों से सम्बन्धित विषयों पर क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन

भारत का साहित्य लोक कथा तथा पौराणिक कथाओं से भरा पड़ा है.साथ ही लोक तथा पौराणिक कथाएं आज भी किसी न किसी रूप में हमारे समाज में जीवंत हैं. इनके जरिये हमारे देश के युवा वर्ग अपनी समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा से अवगत हो सकते हैं. कहानी के जरिये इन परम्पराओं को समझाना भी अपने आप में एक महत्वपूर्ण सामाजिक योगदान है. इसके लिए आप महाभारत, रामायण, जातक कथा तथा पंचतंत्र की सहयता से एक क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन कर बौद्धिक सन्दर्भ में इस त्योहार का लुत्फ़ उठा सकते हैं. इससे न आपका आर्थिक नुकसान होगा और ना ही पर्यावरण प्रभावित होगा बल्कि आप अपने ज्ञान में कुछ हद तक वृद्धि करते हुए तथा बच्चों को भी इस विषय में शिक्षित कर इसका भरपूर आनंद उठा सकते हैं.

पठाखे रहित दिवाली पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

हाल ही में सुप्रीमकोर्ट द्वारा दिवाली के अवसर पर पठाखे जलाने के प्रतिबन्ध के आदेश पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. आप इस मौके का फायदा उठाकर इस विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कर सकते हैं. लोगों की क्रिया प्रतिकिया को समझते हुए इसके लाभ तथा हानि दोनों से इन्हें अवगत कराने की कोशिश करें. सभी के समक्ष हर संभव पठाखे रहित दिवाली मनाने के लिए उन्हें ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के कॉन्सेप्ट को समझाते हुए सुरक्षित और प्रदूषण रहित सुन्दर भारत देश की परिकल्पना की तस्वीर पेश करें

इन सभी सर्जनात्मक तरीकों को अपनाकर इस वर्ष दिवाली सेलिब्रेशन को आप एक यादगार दिवाली बना सकते हैं. इसलिए कुछ सावधानियां बरतते हुए एक नए तरीके से दिवाली मनाकर, एक नए युग की शुरुआत कर अपना नैतिक कर्तब्य निभाने की कोशिश कीजिये.

आप सभी को जागरण जोश टीम की तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News