कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ कैसे बढ़ाएं अपने इनकम के सोर्स को ?

Oct 6, 2017, 15:27 IST

एक कॉलेज छात्र के रूप में अगर आपके एजेंडे में बहुत ज्यादा खर्च करना हो तो सिर्फ पैसे बचाना ही आपके लिए पर्याप्त नहीं है . कुछ ही दिनों में आपको पैसे की कमी महसूस होने लगती है और आप अपनी इनकम को बढ़ाने की कोशिश में कई रस्ते तलाशते हैं . इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कॉलेज की पढ़ाई करते समय पैसा कमा कर अपने इनकम को बढ़ाने के लिए कुछ जरुरी सुझाव दे रहें हैं .

How To Earn Money While Studying In College
How To Earn Money While Studying In College

एक कॉलेज छात्र के रूप में अगर आपके एजेंडे में बहुत ज्यादा खर्च करना हो तो सिर्फ पैसे बचाना ही आपके लिए पर्याप्त नहीं है . कुछ ही दिनों में आपको पैसे की कमी महसूस होने लगती है और आप अपनी इनकम को बढ़ाने की कोशिश में कई रस्ते तलाशते हैं . इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कॉलेज की पढ़ाई करते समय पैसा कमा कर अपने इनकम को बढ़ाने के लिए कुछ जरुरी सुझाव दे रहें हैं .

डबल पनीर पिज्जा अवश्य ही मोहक होता है लेकिन आप इनमें से अधिकतम पांच ही एक महीने के अन्दर इस्तेमाल करने की स्थिति में होते हैं . इसके अतिरिक्त भी आपको कई आवश्यक बुनियादी सामग्री जैसे –खाने पीने के सामान,कपड़े आदि खरीदने के लिए बाहर जाने की जरुरत होती है और इस जरुरत को पूरा करने के लिए पैसों की जरुरत होती है तथा  पैसा बिना कठिन परिश्रम के आसानी से नहीं मिलता है .

कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों के लिए पैसा कमाने के लिए कुछ वैकल्पिक कार्यों की सूची नीचे दी गयी है .

ट्यूशन पढ़ाने की कोशिश करें  सामान्यतः बेहतर रिजल्ट के लिए प्रत्येक माता पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने के अतिरिक्त ट्यूशन भी पढ़ाना चाहते हैं . अगर आप अपने माता पिता के साथ रहते हैं तो आप बड़ी आसानी से इसे अपना सकते हैं . इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराकर बहुत अच्छे लोगों के बच्चों को पढ़ाने के लिए अप्रोच कर सकते हैं . कॉलेज के अपने जूनियर छात्रों को फीस लेते हुए पढ़ाकर आप पैसे कमा सकते हैं तथा इसे अपनी आजीविका का एक साधन बना सकते हैं . अपने चार्ज हमेशा एक प्रोफेशनल ट्यूटर से कम रखें ताकि अत्यधिक छात्र आपके पास आने की इच्छा रखें एवं अपने मित्रों को भी आपके पास जाने की सलाह दें . आप ऑनलाइन फेमस ट्यूटोरिअल आदि जैसे इंस्पिरेशन ट्यूटोरिअल (inspiration tutoria.s),unique tutoria.s(यूनिक ट्यूटोरिअल),Sigma education(सिग्मा एजुकेशन ),.aurate tutors(लौरेट ट्यूटर),RVS study Point(आर.वी.एस स्टडी प्वाइंट) आदि प्रसिद्ध  ट्यूटोरिअल में अपना ऑनलाइन आवेदन कर इनके माध्यम से ट्यूशन पढ़ा सकते हैं अथवा इनके द्वारा निर्धारित स्थान पर जाकर भी ट्यूशन देकर आप एक अच्छा रकम कमा सकते हैं .

अपनी विशेष योग्यता (कला) के अनुरूप कार्य कर पैसे कमायें बहुत सारे छात्र अपनी विभिन्न कलाओं के माध्यम से पैसे कमाते हैं . अगर आप कला और शिल्प में अच्छे हैं, तो आप लोगों के लिए उनकी आवश्यक्ताओं के अनुरूप हस्तनिर्मित कार्ड बना कर उसे बेच सकते हैं . इसके लिए अधिकांश ग्राहक आपको अपने कॉलेज से ही मिल जायेंगे . कॉलेज में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों के दौरान आप अपनी सेल बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं . कॉलेज के कुछ खास समारोह या इवेंट्स जैसे वैलेंटाइन डे, टीचर्स डे आदि मौकों पर अपने कॉलेज के साथ साथ कुछ अन्य कॉलेज में अपनी स्टॉल लगाने की कोशिश करें . इससे आप कुछ अधिक पैसे कमा सकते हैं . आप मॉडर्न आर्ट फॉर मॉडर्न होम के जरिये अपने हैण्ड मेड चीजों की बिक्री ऑनलाइन कर सकते हैं बशर्ते आपकी चीजें लोगों को पसंद आनी चाहिए . इसके अतिरिक्त ऑनलाइन स्टोर से बातचीत कर उनके माध्यम से भी आप अपने सामानों की बिक्री कर पैसे कमा सकते हैं .

ऑनलाइन इंटर्नशिप करें - आप कंटेंट राइटिंग, प्रूफ रीडिंग और डिजाइनिंग हेतु ऑनलाइन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं । यह क्षेत्र बहुत टेक्नीकल क्षेत्र नहीं है और बहुत सारे लोग आप जैसे लोगों की तलाश में रहते हैं जो ट्रेनिंग के बाद उनके अनुकूल सामग्री उन्हें प्रदान कर सकें . इसलिए आप खुशी-खुशी आसानी से अपनी आवश्यक्ता के अनुरूप पैसे कमा सकते हैं . विभिन्न वेबसाइटों पर इंटर्नशिप की तलाश करें और 'फ्रीलांसर' का विकल्प भी  ढूंढें। काम शुरू करने से पहले नियोक्ता के साथ अपने समय और लेखों या डिज़ाइनों की संख्या के बारे में स्पष्ट रूप से बात करें . बहुत सारी डिजिटल संस्थाएं फ्रीलांस वर्क के लिए अपने जरुरत के अनुरूप कुछ नियमित फ्रीलांसर नियुक्त करती हैं . आप कुछ वेबसाईटों जैस www.indeed.co.in, monster.com एवं naukri.com पर  अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपनी योग्यता और जरूरतों के मुताबिक काम पा सकते हैं .

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करें क्या आप जानते हैं कि आप यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करके पैसा कमा सकते हैं . यह तब संभव होता है जब आपके पास एक निश्चित संख्या में दर्शक होते हैं . बहुत सारे यूट्यूबर्स ने बुनियादी अवधारणा डू इट योर सेल्फ या वीडियो की समीक्षा से अपने चैनल की शुरुआत की तथा बहुत ही अच्छे तरीके से बृहद स्केल पर उसकी मार्केटिंग की . यदि आपके द्वारा अपलोड की गयी सामग्री मौलिक और रुचिकर है तो कुछ प्रोमोशन के बाद उसे चैनल वाले उठा लेते हैं . कॉलेज छात्र होने के नाते आपका परिचय आपके कॉलेज के सैकड़ो छात्रों से होता है और आप इसका फायदा उठा सकते हैं .  आप के थोड़े से मेहनत से अधिक से अधिक लोग आपके द्वारा अपलोड किये गए वीडियो को देखेंगे और इससे आपके चैनल का विकास होता रहेगा .

ऐप्स विकसित करें यदि आपको कोडिंग की अच्छी जानकारी है तो आप एप्स डेवलपमेंट से जुड़े कार्य कर सकते हैं . आप इसके लिए किसी संस्थान में नौकरी कर सकते हैं या खुद भी कोई एप्प विकसित कर उसे एप्प स्टोर पर बेंच कर पैसे कमा सकते हैं . बहुत बारीकी या फैंसी से कार्य करने की बजाय बुनियादी जरूरतों को ध्यान में रखकर एप्स विकसित करें . ध्यान रखें आम आदमी को अपनी बुनियादी आवश्यक्ताओं से ज्यादा सरोकार होता है . अधिक बिजनेस करने के लिए आप अपने साथियों के बीच अपने एप्प का प्रचार कर सकते हैं। आप कुछ प्रसिद्ध मोबाइल एप्प विकसित करने वाले फर्म जैसे,डॉम एंड टॉम,एप्स्टर,ओपन एक्स सेल,मेंटर मेट, जे सी ओ तथा स्मॉल प्लानेट डिजिटल आदि से संपर्क कर अपना एप्स उन्हें बेच सकते हैं या इनसे जुड़कर एप्स विकसित करने की कला में माहिर हो अच्छे पैसे कमा सकते हैं .

संस्थानों द्वारा आयोजित रिसर्च में हिस्सा लें - संस्थान नियमित आधार पर शोध आयोजित करते हैं . उन्हें नियमित रूप से इसके लिए लोगों की आवश्यकता होती है। इनमें से कुछ आपको पे करेंगे कुछ नहीं भी करेंगे .  इस तरह के रिसर्चर्स आपसे कुछ प्रश्न करते हैं और आपको उसका जबाब देना होता है . इसके आधार पर वे बड़ी आसानी से तथ्यों को समझकर  निष्कर्ष तक पहुँच पाते हैं . इसके लिए अध्ययन का व्यापक क्षेत्र होना अत्यधिक आवश्यक है क्योंकि वहां हमेशा लोगों की मांग होती है . कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित रिसर्च में भी आप हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हैं . भारतीय अनुसन्धान परिषद (Indian research counci. ) के तहत  लगभग प्रत्येक विषयों के लिए अलग अलग परिषद है . जैसे इतिहास के लिए (आईसीएचआर ) इन्डियन काउंसिल ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च, एग्रीकल्चर के लिए(आईसीएआर ) इन्डियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च आदि . आप जिस विषय से ग्रेजुएट या मास्टर है उस विषय से सम्बद्ध परिषद् से जुड़कर उसके अनुसन्धान कार्यों में हिस्सा ले सकते हैं . ज्यादातर मामलों में इन परिषदों द्वारा अनुसन्धान के लिए चुने जाने पर अच्छी रकम मिलती है .

इंटरनेट पर सवालों के जवाब दें - इंटरनेट पर लोगों के प्रश्नों का सही और संतोषजनक उत्तर देकर भी आप पैसे कमा सकते हैं . आम तौर पर लोग उस व्यक्ति को भुगतान करते हैं जो उनके प्रश्नों का सही, सर्वोत्तम और समुचित समाधान सहित जबाब देते हैं . लोगों की आवश्यक्ताओं को समझकर उनकी जरूरतों के अनुरूप उत्तर देकर आप भी पैसे कमा सकते हैं .

वाद्य यंत्र(म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट) बजाने का प्रशिक्षण दें अगर आप किसी भी वाद्य यंत्र को बजाने की कला में प्रवीण हैं तो उसकी ट्रेनिंग दूसरों को भी देने की कोशिश करें और अपनी कला के बाजर भाव के अनुरूप पैसे लें . अधिकांश लोग अतिरिक्त योग्यता के रूप में कुछ न कुछ सीखना चाहते हैं . आप ऐसे लोगों को ट्रेनिंग दे सकते हैं . आप कुछ छात्रों को नृत्य या गायन जैसी कला में ट्रेंड कर (सीखा) सकते हैं . इसके लिए आप भारतीय नृत्य कला अकादमी, भारतीय संगीत कला अकादमी, ललित कला अकादमी से जुड़कर अपनी योग्यता के अनुरूप कार्य कर सकते हैं .  

किसी दुकान या रेस्तरां में काम करें- हालांकि इस पेशे का चलन भारत में उतना नहीं है . लेकिन अगर आप वास्तव में पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस ओर रुख कर सकते हैं .

अपने माता पिता को यह समझाने की कोशिश करें कि न सिर्फ पैसे के लिए आप पैसा कमाना चाहते हैं बल्कि आपके पैसे के बोझ को कम करने तथा आपसे पैसा नहीं मांगना पड़े, इसलिए भी आप काम करना चाहते हैं . आप मैकडॉनल्ड्स या अन्य खाद्य आउटलेट में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने कॉलेज कार्यक्रम के अनुसार आपने काम के

घंटे को निर्धारित कर सकते हैं। इससे आपको मुफ्त या डिस्काउंटेड भोजन के साथ साथ एक अच्छी रकम भी प्राप्त हो सकती है।

वस्तुतः पैसा कमाना जितना मुश्किल लगता है उतना है नहीं . अपने सही प्रयास से आप अपने लिए पैसे कमाने के क्षेत्र की तलाश कर सकते हैं . इसे आप ना सिर्फ कॉलेज जीवन में ही प्रयोग में ला सकते हैं बल्कि आप इसका प्रयोग अपने आगे की जिंदगी में भी कर सकते हैं .

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News