एग्जाम की तैयारी कर रहें हैं छात्र अक्सर यह सवाल करते हैं कि उस विषय का सिलेबस बहुत ज़्यादा है और समय बहुत कम, तो कैसे तैयारी करें? या एग्जाम शुरू होने वाला है और समय बहुत कम बचा है तो कैसे तैयारी करें?
आज इस आर्टिकल के द्वारा हमने एक आदर्श तरीका बताया जिसके द्वारा आप किसी भी परीक्षा का विशाल सिलेबस आसानी से तैयार कर सकतें हैं l
तो आइये जानते है कुछ ख़ास टिप्स:
1: पहले गिनें कितने दिन बचे है फिर एक ठोस योजना बनाएं:
एग्जाम का लेटेस्ट सिलेबस अगर आपके पास है तो सबसे पहले गिनें कि एग्जाम शुरू होनें में कितने दिन बाकी हैं l इसके बाद हिसाब लगाए कि आप बचे हुए दिनों में कितने घंटे पढ़ाई को दे सकते हैं l
ये बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण है, क्यूंकि अक्सर विद्यार्थी एग्जाम शुरू होने से पहले कितने दिन बचे हैं ये तो गिनते हैं पर यह नहीं गिनते कि इन बचे हुए दिनों में वह कितना समय पढ़ाई के लिए निकाल सकते हैं l इसलिए एग्जाम शुरू होने में कितने घंटे बचे हैं इसका हिसाब करें l
पूरे सिलेबस को छोटे-छोटे हिस्सों में तोड़े, फिर एक अनुमान लगाएं कि उन छोटे-छोटे हिस्सों को कवर करने में कितना समय लगेंगे l जो चैप्टर आसान हो उन्हें पहले कवर करें l इस प्रकार पूरे सिलेबस के लिए एक ठोस योजना और उस पर सख्ती से अमल करें l
एग्जाम शुरू होने वालें है और अभी तक आपने कुछ नहीं पढ़ा तो यह बेहद ख़ास टिप्स आपके लिए हैं
2: जो टॉपिक आसान हो उन्हें पहले कवर करें
अगर सिलेबस बहुत ज़्यादा है और समय बहुत कम तो पहले वो टॉपिक कवर करने चाहिए जिन्हे तैयार करना आसान हो l
कठिन टॉपिक को अगर आप ज़्यादा समय देंगे तो आखिर में आपके ऊपर एक मानसिक दबाव बनेगा की तैयारी इतना कम समय बचा है और अभी तक आपको बहुत कम तैयार है l अगर आप आसान टॉपिक पहले तैयार करेंगे तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ेगा l
इसलिए जब एग्जाम शुरू होने में काम समय बचा हो तो सबसे पहले आसान खंडों को तैयार करें l
इन पाँच तरीकों से बना सकते गणित को एक सरल और रोचक विषय, परीक्षा में आएंगे पूरे नंबर
3: हर एक मिनट की कीमत समझिए
जब कम समय में ज़्यादा तैयारी करनी हो तो समय का खास ध्यान रखना चाहिए l जिस टॉपिक के लिए आपने जितना समय तय किया है उतने समय में वो टॉपिक ज़रूर तैयार हो जाए l
अक्सर यह देखा गया है कि विद्यार्थी स्टडी प्लान तो बहुत अच्छा बनाते है पर किसी न किसी वजह से उसे फॉलो नहीं कर पाते l
कभी-कभी ऐसा होता है कि टेलीविज़न में अच्छी मूवी आ रही होती है और उनका समय उसमें चला जाता है इसके बाद फिर वो अपना नया स्टडी प्लान बनातें हैं l
इस तरह की दिक्कतों से बचने के लिए आप अलार्म सेट करके रख सकते हैं जिससे आपको यह अंदाज़ा लगता रहे की आप तय समय में अपना काम पूरा कर पा रहे हैं l
कैसे करें किसी भी एग्जाम की तैयारी: जब बचा हो एक महीना या एक हफ्ता या फिर एक दिन
4: अपने काम पर पूरा फोकस बनाकर रखें, पढ़ाई के समय आपका ध्यान न भटके
जब भी आप पढ़ाई करें तो अपने काम पर पूरा फोकस बनाकर रखें l सोशल साइट्स और इंटरनेट वगैरह जितना कम हो सके इस्तेमाल करें l बार-बार स्टेटस और अपडेट्स वगैरह चेक करने में धीरे-धीरे कितना समय निकल जाता है पता नहीं चलता l इसलिए पढ़ाई के दौरान मोबाइल और लैपटॉप से दूरी बना कर रखे हैं l
सबसे बेहतर यही है कि अलार्म या स्टॉप वॉच में टाइम सेट करके पढ़ाई करें जिससे आपका एक भी मिनट बर्बाद न हो l
इन 7 तरीकों से आपके सीखने की क्षमता जबरदस्त तरीके से बढ़ जाएगी
5: सैंपल पेपर्स और पुराने साल के पेपर्स से बार-बार प्रैक्टिस करें
सिलेबस तैयार करते समय आपको सैंपल पेपर्स और पुराने साल के पेपर्स से बार-बार प्रैक्टिस करना चाहिए l सैंपल पेपर्स और पुराने पेपर्स लगाने से आपको एग्जाम में आने वाले प्रश्नो के बारे में तो पता चलेगा ही और इसके साथ-साथ एग्जाम के दौरान टाइम मैनेजमेंट की भी अच्छी प्रैक्टिस हो जाएगीl
एक सैंपल पेपर या पुराना पेपर लगाने से आप लगभग पूरे-पूरे सिलेबस के टच में आ जातें हैं l CBSE और UP board जैसे एग्जाम में तो प्रश्न बार-बार रिपीट होते हैं l अगर कोई इनके 5 से 10, पुराने साल के पेपर्स से अच्छी तरह प्रैक्टिस कर ले तो 50% सिलेबस आसानी से कवर हो जाएगा l
सारांश :
अब तक तो आप समझ ही गए होंगे की किसी भी परीक्षा के विशाल सिलेबस को कैसे कवर किया जा सकता है l ऊपर दिये गए तरीकों को अगर इस्तेमाल करेंगे तो बड़े से बड़ा एग्जाम का सिलेबस आसानी से कवर हो जायेगा l जब सिलेबस बहुत ज़्यादा हो, तो सैंपल पेपर्स और पुराने साल के पेपर्स से प्रैक्टिस करना, बड़े सिलेबस को कवर करने का शॉर्टकट है l
Comments
All Comments (0)
Join the conversation