हरियाणा राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र (HSHRC) ने विभिन्न फैकल्टीज के लिए सीनियर कंसल्टेंट और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में 31 जुलाई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं..
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 जुलाई 2017.
पदों का विवरण :
कुल रिक्त पद- 25
•सीनियर कंसल्टेंट (लोक स्वास्थ्य) -1 पद
•कंसल्टेंट(लोक स्वास्थ्य) -1 पद
•कंसल्टेंट(अनुसंधान) -1 पद
•टेक्निकल कंसल्टेंट (क्यू ए) -2 पद
•प्रशासनिक अधिकारी सह लेखा अधिकारी -1 पद
•डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट (क्यू ए) -5 पद
•डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट(लोक स्वास्थ्य) -4 पद
•डिस्ट्रिक्ट कंसल्टेंट (क्यूएम) -6 पद
•काउंसलर (जीएचएससी) -4 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक/तकनीकी योग्यता और अनुभव :
हरियाणा राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र के मानदंडों के अनुसार.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन-पत्र ‘कार्यालय, अधिशासी निदेशक, हरियाणा राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र, बेज59-62, सेक्टर 2, पंचकुला’ को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2017 है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation