हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ग्रुप डी कंप्यूटर आधारित लिखित बैच 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज जारी करेगा. HSSC ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है. हरियाणा SSC की ग्रुप डी बैच 2 परीक्षा का आयोजन 17 एवं 18 नवंबर 2018 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाना है.
इससे पूर्व, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप डी कंप्यूटर आधारित लिखित बैच 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 02 नवंबर को जारी किया था. HSSC ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 बैच 1 का आयोजन 10 एवं 11 नवंबर 2018 को किया गया.
HSSC ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 के लिए तिथियों की घोषणा आयोग ने हाल ही में की थी जिनके अनुसार बैच 1 के लिए परीक्षा का आयोजन 10 एवं 11 नवंबर 2018 को और बैच 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 17 एवं 18 को किया जाएगा.
जिन उम्मीदवारों ने HSSC ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आवेदन किया है वे अपना हॉल टिकट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, hssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
HSSC ग्रुप डी परीक्षा 2018 डाउनलोड लिंक
HSSC ग्रुप डी परीक्षा 2018 तिथियां एवं कार्यक्रम
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप डी कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी किया है. परीक्षा 10, 11, 17 और 18 नवंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी.
परीक्षा नवंबर महीने में दो बैचों में आयोजित की जाएगी. पहला बैच 10 और 11 नवंबर को आयोजित किया जाएगा जबकि दूसरा बैच 17 और 18 नवंबर को आयोजित होगा.
बैच 1 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र 29 अक्टूबर, 2018 को जारी किया जाएगा. बैच 2 के लिए प्रवेश पत्र 7 नवंबर, 2018 को जारी किया जाएगा.
परीक्षा सुबह और शाम शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा सुबह सत्र के लिए समय 10.30 बजे से अपराह्न 12.00 बजे तक है और शाम के सत्र के लिए यह 3.00 बजे से 4.30 पीएम तक होगा.
ग्रुप डी लिखित परीक्षा में 90 से अधिक विकल्प प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. प्रश्न पत्र सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी जैसे विषयों पर आधारित होगा. इसके अलावा कुछ सवाल राज्य हरियाणा के आधार पर इतिहास, वर्तमान मामलों, साहित्य, भूगोल पर भी आधारित होंगे.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
इस नौकरी को पाने के लिए पढ़ें करेंट अफेयर्स
हरियाणा SSC द्वारा लैब अटेंडेंट परीक्षा 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी, डाउनलोड करें @hssc.gov.in
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने लैब अटेंडेंट पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वैसे उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे 24 सितंबर 2018 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
लैब असिस्टेंट के 162 पदों हेतु परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर 2018 को विभिन्न केन्द्रों पर किया जायेगा. एकएसएससी द्वारा दिसम्बर 2017 में इसके लिए अधिसूचना जारी किया गया था. लिखित परीक्षा कुल 100 अकों के होंगे जो दो भाग में विभाजित होगा. प्रथम पत्र में रीजनिंग, मैथ्स, साइंस, जनरल अवेयरनेस एवं इंग्लिश से प्रश्न पूछे जायेंगे. वहीँ दूसरे प्रश्न पत्र में करेंट अफेयर्स, जियोग्राफी, हिस्ट्री, लिटरेचर एवं सिविक्स से प्रश्न होंगे.
उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज पर जाकर विज्ञापन संख्या 11/2017 पर क्लिक करें. इसके बाद उम्मीदवार लॉग इन आईडी पासवर्ड सबमिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation