आईएएसएसटी ने जेआरएफ और लैबटेक्नीशियन के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इस पद के लिए निर्धारित प्रारूप में 10 फरवरी 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि :10 फरवरी 2017
पदों का विवरण :
पदों की कुल संख्या : 02
पद का नाम रिक्त पद
जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) 01
लैब टेक्नीशियन 01
पात्रता-मानदंड :
पद का नाम शैक्षिक योग्यता; आयु-सीमा
जूनियररिसर्चफेलो (जेआरएफ) बेसिक साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री और नेट क्वालीफिकेशन. या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में स्नातक डिग्री और और नेट क्वालीफिकेशन. या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में स्नातकोत्तर डिग्री. आयु-सीमा :01/03/2017 को 26 वर्ष से अधिक नहीं.
लैबटेक्नीशियन डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेस्ट (डीएमएलटी). अनुभव रखने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी. आयु-सीमा :01/03/2017 को 30 वर्ष से अधिक नहीं.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें :
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी इनपदों के लिए निर्धारित प्रारूप में ईमेल या डाक द्वारा द्वाराअपने आवेदन-पत्र 10 फरवरी 2017तक रजिस्ट्रार, आईएएसएसटी, पश्चिम बोरागाँव, गार्चुक, गुवाहाटी– 781035, असम , ईमेल : lipimahanta@yahoo.co.inको भेज सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation