इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने ग्रुप ए- अधिकारियों (स्केल-I, II और III) और ग्रुप बी-ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) अधिकारियों की भर्ती के लिए IBPS RRB CRP-VI मुख्य परीक्षा और 2017 के इंटरव्यू परिणाम घोषित कर दिए है.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को मेरिट-कम-प्राथमिकता के आधार पर नामांकित आरआरबी में से कोई एक आवंटित की जाएगी.
उम्मीदवारों के आबंटन की मेरिट आधिकारिक वेबसाइट पर 01 फरवरी 2018 से 01 मार्च 2018 तक उपलब्ध रहेगी. उम्मीदवार IBPS RRB CRP-VI की अस्थायी आवंटन सूची को अपने लॉगिन प्रमाण पत्र जैसे- पंजीकरण संख्या/ रोल नंबर और पासवर्ड /जन्म तिथि, सत्यापन कैप्चा आदि के साथ वेब साईट पर लॉगइन करके चेक कर सकते हैं.
Combined result for Main Exam & Interview for CWE RRB VI - Officers Scale I (Provisional Allotment)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation