ICAR-सेंट्रल शीप एंड वूल रिसर्च इंस्टीटयूट (ICAR- CSWRI), राजस्थान ने सीनियर रिसर्च फेलो एवं यंग प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20, 27 एवं 28 अप्रैल 2018 को आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
वॉक-इन-इंटरव्यू :
यंग प्रोफेशनल II- 20 अप्रैल 2018, 11 बजे से
SRF (AICRP)- 20 अप्रैल 2018, 11 बजे से
SRF (ऑल इंडिया नेटवर्क प्रोग्राम ऑन गेस्ट्रोइन्टेस्टीनल पारासिटिज्म)- 27 अप्रैल 2018, 11 बजे से
SRF (ऑल इंडिया नेटवर्क प्रोग्राम ऑन नीनोटेल मोर्टेलिटी इन फार्म एनिमल)- 28 अप्रैल 2018, 11 बजे से
पदों का विवरण:
यंग प्रोफेशनल II- 1 पद
SRF (AICRP)- 1 पद
SRF (ऑल इंडिया नेटवर्क प्रोग्राम ऑन गेस्ट्रोइन्टेस्टीनल पारासिटिज्म- 1 पद
SRF (ऑल इंडिया नेटवर्क प्रोग्राम ऑन नीनोटेल मोर्टेलिटी इन फार्म एनिमल)- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
यंग प्रोफेशनल II- एनिमल न्यूट्रीशन/बायोटेक्नोलॉजी/लाइफ साइंस एवं एग्रीकल्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन.
सीनियर रिसर्च फेलो- प्रासंगिक विषयों में मास्टर डिग्री होना आवश्यक है.
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
यंग प्रोफेशनल I एवं II- 21 से 45 वर्ष
सीनियर रिसर्च फेलो- पुरुष के लिए अधिकतम 35 वर्ष एवं महिला के लिए 40 वर्ष
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर ICAR-CSWRI, अविकानगर, राजस्थान में आयोजित किये जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation