ICAR – नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन पोमेग्रेनेट (NRCP) ने यंग प्रोफेशनल I एवं II और सीनियर रिसर्च फेलो के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन के साथ 05 अप्रैल 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि - 05 अप्रैल 2018 (बृहस्पतिवार) को सुबह 10 बजे से
पदों का विवरण
- सीनियर रिसर्च फेलो - 1 पद
- यंग प्रोफेशनल II - 5 पद
- यंग प्रोफेशनल I -2 पद
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता व अनुभव:
- यंग प्रोफेशनल II – न्यूनतम 60% अंकों के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री.
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा
- यंग प्रोफेशनल I व II - 21- 45 वर्ष की आयु
- सीनियर रिसर्च फेलो – अधिकतम 35 वर्ष पुरुषों के लिए और 40 वर्ष महिलाओं के लिए
आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप पर अपने आवेदन के साथ 05 अप्रैल 2018 को आयोजित होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू का वेन्यू है- आइसीएआर-नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन पोमेग्रेनेट (एनआरसीपी), एनएच-65, शोलापुर – पुणे हाइवे, केगॉंव, शोलापुर- 413 255.
Comments