ICAR -नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन याक (ICAR NRCY) ने यंग प्रोफेशनल I, यंग प्रोफेशनल II एवं प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार 9 मई 2018 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि:
इंटरव्यू की तिथि-
9 मई 2018, पूर्वाहन 10:30 बजे
रिक्ति विवरण:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट- 1 पद
यंग प्रोफेशनल II- 2 पद
यंग प्रोफेशनल I- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट- लाइफ साइंस में बीवीएससी/एमएससी/बीएससी के साथ 2 वर्षों का अनुभव.
यंग प्रोफेशनल II- एनिमल बायोटेक्नोलॉजी/मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री/फिजियोलॉजी/माइक्रोबायोलॉ में एमवीएससी या लाइफ साइंस/जूलॉजी/फिजियोलॉजी/केमिस्ट्री/फिजिक्स/बायोटेक्नोलॉजी/बायोकेमिस्ट्री/मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी में एमएससी.
यंग प्रोफेशनल I- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
आयु सीमा:
प्रोजेक्ट असिस्टेंट- अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष
यंग प्रोफेशनल I एवं II- 21 से 45 वर्ष
अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर विजिट करें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 9 मई 2018, बुद्धवार पूर्वाहन 10:30 बजे कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस, असं एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, खानापुर, गुवाहाटी-22 में वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation