आईसीएमआर – रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी), पूर्वोत्तर क्षेत्र ने साइंटिफिक (मेडिकल और नॉन-मेडिकल),प्रोजेक्ट असिस्टेंट सहित अन्य 04 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू कार्यक्रम घोषित किया है जो 9 नवंबर, 2017 को आयोजित की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथि:
•वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 09 नवंबर 2017
रिक्ति विवरण:
- साइंटिस्ट बी (मेडिकल / नॉन-मेडिकल) - 01 पोस्ट (यूआर)
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट - 01 पद (एससी)
- प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III - 01 पोस्ट (ओबीसी)
- प्रोजेक्ट टेक्नीशियन III (फील्ड वर्कर) - 01 पोस्ट (यूआर)
पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता:
वैज्ञानिक बी (मेडिकल / नॉन मेडिकल):
• मेडिकल - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री के साथ ही शिक्षण अनुभव और माइक्रोबायोलॉजी / पैथोलॉजी / पीएसएम में एमडी, होना चाहिए, इसके साथ ही पदों से सम्बंधित विस्तृत शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें.
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निम्न वेन्यू पर 09 नवंबर 2017 को आयोजित होने वाले इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं-हॉल नंबर 50, सिविल अस्पताल शिलोंग, लाबान शिलांग, मेघालय – 793001.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation