भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईटी), रुड़की ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ) और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 26 मई 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना का विवरण :
विज्ञापन सं. : आईआईटीआर/स्थापना/2017/01
महत्त्वपूर्ण तिथि :
•आवेदन करने की अंतिम तिथि :26 मई 2017
•आवेदन-पत्र भेजने की अंतिम तिथि :01 जून 2017
पदों का विवरण :
•साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-II-03 पद
•जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर (जीडीएमओ)-04 पद
•एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल)-01 पद
•सहायक इंजीनियर (सिविल))-01 पद
•सहायक इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 01 पद
•सहायक रजिस्ट्रार- 04 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
•साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-II: प्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड में इंजीनियरिंग की उपयुक्त ब्रांच में एमई/एमटेक. या प्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड में इंजीनियरिंग की उपयुक्त ब्रांच में बीई/बीटेक. या प्रथम श्रेणी या समकक्ष ग्रेड में कंप्यूटर साइंस में एमएससी/मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए आईआईटीआर की वेबसाइट www.iitr.ac.in के माध्यम से 26 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन-पत्र सहायक रजिस्ट्रार,भर्ती कक्ष, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटीआर), रुड़की247 667 (उत्तराखंड) को भेज सकते हैं. आवेदन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 01 जून 2017 है.
अन्य नौकरी अधिसूचनाएं:
सातवाँ वेतन आयोग: सैन्यकर्मियों को मई माह से मिलेगा एरियर के साथ बढ़ा वेतन
रक्षा मंत्रालय में ट्रेड्स मेट, एलडीसी सहित अन्य 152 पदों के लिए वेकेंसी, करें आवेदन
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड 200+ सफाईवाला, माली, प्यून एवं अन्य पदों पर करेगा भर्ती, जल्द करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation