आईआईटी कानपुर ने रिसर्च स्टेब्लिश्मेंट ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 07 नवंबर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि :07 नवंबर 2016
हार्ड कॉपी प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि :15 नवंबर 2016
पदों का विवरण :
पद का नाम : रिसर्च स्टेब्लिश्मेंट ऑफिसर [पद कोड : 002A]
पदोंकी संख्या : 05
पात्रता-मानदंड :
शोध स्थापना अधिकारी (ग्रेड I) के पद [पद कोड : 002A] की शैक्षिक योग्यता:इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में बीटेक के साथ 5 वर्ष का अनुभव. स्पेसिफिकेशंस से लेकर बोर्ड लेवलडिजाइन और कार्यान्वयन तक पूर्ण विकास-चक्र में संलग्नता के अनुभव सहित माइक्रोकंट्रोलर/प्रोसेसर/एफपीजीए आधारित एंबेडेड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम्स विकसित करने का कम से कम तीन वर्ष की अवधि का ट्रैक रिकॉर्ड. एनालॉग और डिजिटल डिजाइन, C++, अल्गोरिदम्स, कम्यूनिकेशंस प्रोटोकॉल्स (जीएसएम, ब्लूटुथ, एनएफसी) और डीएसपी का ज्ञान अपेक्षित है.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों के बारे में जानने के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
शोध स्थापना अधिकारी : 45 वर्ष
वरिष्ठ शोध स्थापना अधिकारी : 48 वर्ष
आवेदन कैसे करें
इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को किसी राष्ट्रीयकृत बैंक पर आहरित और रजिस्ट्रार, आईआईटीकानपुर के पक्ष में जारी तथाकानपूर में देय कम से कम 3 माह की अवधि के लिए वैध रु.500/- के डिमांडड्राफ्ट की व्यवस्था करनी होगी. कंप्यूटर-जेनरेटेड आवेदन-पत्र (प्रिंटआउट) या ऑफलाइन आवेदन-पत्र आयु, शैक्षिक योग्यताओं, अनुभव, जाति (यदि लागू हो) के समर्थन में सभी प्रमाणपत्रों/प्रशंसापत्रों की सत्यापित प्रतियों, प्रकाशनों के री-प्रिंट्स और हाल के पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ तथा डिमांडड्राफ्टके साथ एक लिफाफे में रखकर, जिस पर “____________पद......क्रम सं. ......विज्ञापन सं.......(पद कोड_______)” लिखा हो, 15 नवंबर 2016 तक रजिस्टर्ड डाक/स्पीड पोस्ट से वरिष्ठ उप रजिस्ट्रार, शोध एवं विकास कार्यालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संसथान (आईआईटी), कानपुर, उत्तर प्रदेश –208016 को भेजना चाहिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation