UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2013 के उपरांत CSAT से प्रभावित UPPCS उम्मीदवारों की माँग को देखते हुए अंततः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दो अतिरिक्त प्रयासों की अनुमति देने का निर्णय लिया है। सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT), सामान्य अध्ययन पेपर द्वितीय के रूप में आयोजित होता है जो कि 2012 के बाद UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2013 में सम्मिलित किया गया था। सामान्य अध्ययन पेपर द्वितीय (CSAT) के पश्चात कई UPPCS उम्मीदवारों का रिजल्ट प्रभावित हुआ था तथा उन उम्मीदवारों की आयु UPPCS परीक्षा के लिए निश्चित ऊपरी आयु सीमा को भी पार कर गयी है।
वे सभी प्रत्याशी जो UPPCS प्रारंभिक परीक्षा 2013 में बैठे और जिनका परीक्षा परिणाम इस नये CSAT पैटर्न के कारण प्रभावित हुआ है वे अब 2017 और 2018 की UPPCS प्रारंभिक परीक्षाऔं के लिए योग्य है। इस प्रकार उन्हें दो अतिरिक्त प्रयासों की अनुमति दे दी गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के इस निर्णय से लगभग 40000 UPPCS उम्मीदवारों को, जिनकी आयु सीमा 40 साल से अधिक है, लाभ मिलने की संभावना है। उपरोक्त उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित और संसाधित करने के लिए UPPCS Prelims परीक्षा दिनांक 23 जुलाई 2017 को आयोजित होने की संभावनाएं भी उत्पन्न हो गयीं हैं।
UPPCS Prelims Previous Year Question Papers
बढ़ी हुई चुनौतियां
अब, उम्मीदवारों की संख्याँ में 40000 और जुड़ जाने की सम्भावना है जिससे UPPCS Prelims की मौजूदा प्रतिस्पर्धा का स्तर और बढ़ जाएगा। यह भी संभावित है कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में UPPCS प्रारंभिक परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम cut-off में भी वृद्धि होगी। इस प्रकार UPPCS उम्मीदवारों को UPPCS प्रारंभिक परीक्षा में सफलता पाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अब UPPCS Prelims में सफलता पाना और भी मुश्किल होगा और वही उम्मीदवार, जो बेहतर रणनीति के साथ अपनी तैयारी कर रहे हैं, सफलता उनको हीं मिलेगी। यह भी कहना उचित ही होगा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए तथा इस से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPCS प्रारंभिक परीक्षा में कठिन प्रश्न भी पूछ सकता है। इसलिए बेहतर परिणाम एंव बढ़ती चुनौतियों को मात देने के लिए कठिन परिश्रम की बहुत आवश्यकता है।
UPPCS परीक्षा में सफल होने हेतु विश्वसनीय अध्ययन सामग्री का चयन बहुत ही आवश्यक है। हम पिछले कई वर्षों से UPPCS परीक्षा के लिए विश्वसनीय एंव लाभदायक अध्ययन सामग्री उपलब्ध करते आए हैं जो कि UPPCS उम्मीदवारों का UPPCS परीक्षा में सफलता प्राप्त करने में सहायक है। UPPCS परीक्षा अध्ययन सामग्री के संकलन के दौरान हमनें UPPCS परीक्षा पैटर्न का विशेष ध्यान रखा है। हमारे द्वारा संकलित UPPCS परीक्षा के लिए अध्ययन सामग्री में हमनें विभिन्न विषयों जैसे इतिहास, भूगोल, भारतीय राज्यतंत्र, भारतीय अर्थशास्त्र, करंट अफेयर्स आदि को सम्मिलित किया है।
हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रश्न-बैंक जिसमें कि प्रत्येक प्रश्न का उचित स्पष्टीकरण है जो कि UPPCS परीक्षा के दोनों चरणों जैसे कि UPPCS प्रारंभिक परीक्षा एंव UPPCS मुख्य परीक्षा के लिए लाभप्रद होगा। इसके अलावा हमने प्रश्न-बैंक में हाल ही में भारत में और दुनिया भर में घटित महत्वपुर्ण घटनाऔं को क्विज के रूप में कवर किया है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रश्न बैंक में हमने उत्तर प्रदेश राज्य की इतिहास, भूगोल, संस्कृति एंव अर्थव्यवस्था पर आधारित प्रश्नों को भी सम्मिलित किया है।
निष्कर्ष
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले से लगभग 40000 अभार्थियों को फायदा होगा परन्तु लगभग 4 से 5 लाख अभ्यर्थियों की कठिनाई थोड़ी सी बढ़ जाएगी परन्तु अंत में सिलेक्शन उसी का होगा जिसकी तैयारी से सबसे अच्छी होगी।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation