इन दिनों पूरे विश्व में इंडियन टेक्सटाइल की विशेष पहचान बन चुकी है और देश-विदेश में टेक्सटाइल और फैशन इंडस्ट्री में करियर ग्रोथ के लिए बहुत आशाजनक संभावनाएं उपलब्ध हैं. हमारे देश भारत में कृषि क्षेत्र के बाद टेक्सटाइल इंडस्ट्री ही सबसे बड़ा नियोक्ता क्षेत्र है. इंडियन टेक्सटाइल का कारोबार देश-विदेश में सदियों पुराना लेकिन, हमेशा मुनाफा प्रदान करने वाला है. एक अनुमान के मुताबिक, इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री का कुल कारोबार लगभग 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर है.
लेकिन, टेक्सटाइल इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए आपके पास सही प्रोफेशनल वर्किंग स्किल्स जरुर होने चाहिए. अगर आपको डिजाइन्स, पैटर्न्स और रंगों की समुचित जानकारी है और आप के भीतर टेक्सटाइल डिजाइनिंग के संबंध में क्रिएटिविटी है तो यकीनन इस लाइन में आपको नेम-फेम के साथ आकर्षक सैलरी पैकेज भी मिलेगा, बशर्ते आप अपने टेक्सटाइल स्किल्स को निरंतर निखारते रहें.
इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री में आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेज और करियर स्कोप इस आर्टिकल में प्रस्तुत किये जा रहे हैं. आप ये कोर्सेज ज्वाइन करके इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री में आकर्षक करियर बना सकते हैं.
टेक्सटाइल डिजाइनिंग का परिचय
टेक्सटाइल डिजाइनिंग अनेक किस्म के कपड़ों, रंगों और ट्रेंड्स का इस्तेमाल करके विभिन्न स्टाइल्स और पैटर्न्स के शानदार कपडे तैयार करने की कला है ताकि ऐसे अपारेल या कपड़े तैयार किये जा सकें जो किसी खास अवधि, समाज या संस्कृति के टेक्सटाइल डिजाइन्स को नये रुप में प्रदर्शित कर सकें.
प्रोफेशनल्स के लिए महत्त्वपूर्ण टेक्सटाइल स्किल्स की लिस्ट
अब टेक्सटाइल प्रोफेशनल्स के लिए महत्त्वपूर्ण टेक्सटाइल स्किल्स की एक लिस्ट प्रस्तुत है:
• देश-विदेश के लेटेस्ट टेक्सटाइल पैटर्न्स और फैशन ट्रेंड्स में गहरी दिलचस्पी.
• क्रिएटिव और आर्टिस्टिक थिंकिंग.
• कॉम्पीटीटिव स्पिरिट.
• अच्छे कम्युनिकेशन स्किल्स और टीम के साथ काम करने की सक्षमता.
• बेहतरीन ड्राइंग स्किल.
• बेहतरीन विज्युअलाइजेशन स्किल्स.
• टेक्सचर, कपड़े, रंग की अच्छी जानकारी और विशेष समझ.
• इंडियन टेक्सटाइल डिजाइनिंग में नए प्रयोग करने का प्रयास करना.
• स्टाइल और कम्फर्ट को एक साथ बनायें अपने टेक्सटाइल की पहचान.
• इंडियन टेक्सटाइल डिजाइनिंग में विभिन्न राज्यों की टेक्सटाइल डिजाइनिंग का फैशन फ्यूजन.
इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री: प्रमुख कोर्सेज
भारत में स्टूडेंट्स और यंग प्रोफेशनल्स अनेक डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज करके इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री में अपने लिए सबसे सूटेबल जॉब ज्वाइन कर सकते हैं. भारत में उपलब्ध प्रमुख टेक्सटाइल डिजाइनिंग कोर्सेज के नाम निम्नलिखित हैं:
• डिप्लोमा - टेक्सटाइल, अवधि एक साल
• एडवांस्ड डिप्लोमा - टेक्सटाइल, अवधि दो साल
• डिप्लोमा - फैशन, टेक्सटाइल एंड अपैरल डिज़ाइन, अवधि दो साल
• डिप्लोमा - टेक्सटाइल डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी, अवधि एक साल
• एडवांस्ड डिप्लोमा - टेक्सटाइल डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी, अवधि दो साल
• डिप्लोमा - अपैरल क्वालिटी एश्योरेंस एंड कंप्लायंस, अवधि एक साल
• अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा - टेक्सटाइल एंड फैशन डिज़ाइन, अवधि एक साल
• अंडर ग्रेजुएट डिप्लोमा - टेक्सटाइल डिज़ाइन, अवधि एक साल
• बीएससी - टेक्सटाइल डिज़ाइन, अवधि तीन साल
• बीएससी - फैशन एंड टेक्सटाइल डिज़ाइन. अवधि तीन साल
• बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन - टेक्सटाइल डिज़ाइन, अवधि चार साल
• बैचलर ऑफ़ डिज़ाइन - फैशन एडं टेक्सटाइल डिज़ाइन, अवधि चार साल
• मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन - टेक्सटाइल डिज़ाइन, अवधि दो साल
• मास्टर ऑफ़ डिज़ाइन - फैशन एंड टेक्सटाइल, अवधि दो साल
• मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन - टेक्सटाइल डिज़ाइन, अवधि दो साल.
इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री में प्रोफेशनल्स के लिए करियर ऑप्शन्स
अब यंग प्रोफेशनल्स और स्टूडेंट्स के लिए इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री में उपलब्ध विभिन्न करियर ऑप्शन्स के बारे में निम्नलिखित जानकारी पढ़ें:
• प्रोडक्शन असिस्टेंट
• प्रोडक्शन इंजीनियर
• प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर
• लॉजिस्टिक्स मेनेजर
• प्रोसेस इम्प्रूवमेंट इंजीनियर
• क्वालिटी कंट्रोल सुपरवाइजर
• टेक्निकल सेल्स मैनेजर
इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री में प्रोफेशनल्स के लिए सैलरी पैकेज
हमारे देश में आमतौर पर किसी प्रोडक्ट असिस्टेंट और क्वालिटी कंट्रोल असिस्टेंट को औसतन 02-03 लाख रुपये वार्षिक वेतन मिलता है. लॉजिस्टिक्स मैनेजर और टेक्निकल सेल्स मैनेजर को औसतन 05-07 लाख रुपये वार्षिक वेतन और प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर को लगभग 09 लाख रुपये वार्षिक वेतन मिलता है.
इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री: टॉप रिक्रूटिंग कंपनीज़
यंग प्रोफेशनल्स के लिए भारत की टॉप रिक्रूटिंग कंपनियों की लिस्ट निम्नलिखित है:
• वर्धमान टेक्सटाइल्स
• डिगजैम
• अरविन्द मिल्स
• फैबइंडिया
• बॉम्बे डाइंग
• बॉम्बे रेयान
• रेमंड्स
• ग्रासिम इंडस्ट्रीज़
• पैंटालून्स
• वुडलैंड
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक
डिजाइनिंग एक्सपर्ट्स के लिए ये हैं फ्री ऑनलाइन प्रोजेक्ट डिजाइनिंग कोर्सेज
भारत में फाइन आर्ट्स के कोर्सेज और करियर्स, क्रिएटिविटी के साथ पायें करियर ग्रोथ
आप भी ज्वाइन कर सकते हैं ये फ्री ऑनलाइन जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation