21वीं सदी के शुरू से ही पूरी दुनिया में इंटरनेट, डिजिटलीकरण, सोशल मीडिया और ऑनलाइन एक्टिविटीज का नया दौर शुरू हो चुका है और इन दिनों अनेक जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज जैसेकि - मैनेजमेंट, आईटी, इंजीनियरिंग में पीजी डिप्लोमा कोर्सेज, मार्केटिंग और पब्लिक रिलेशन्स में डिप्लोमा, एडवरटाइजिंग और कम्यूनिकेशन में पीजी डिप्लोमा, फाइनेंस, ई-कॉमर्स में सर्टिफिकेट कोर्सेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसी तरह, पूरी दुनिया में जॉब मार्केट में कॉम्पीटीशन लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण अब ऑनलाइन जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज का महत्व काफी बढ़ गया है.
हमारे लिए एक ख़ुशी की बात यह भी है कि, भारत में भी इन दिनों कई ऑनलाइन जॉब कोर्सेज फ्री ऑफ़ कॉस्ट उपलब्ध हैं और अधिकतर ऑनलाइन कोर्सेज रेगुलर बैचलर कोर्सेज या डिस्टेंस एजुकेशन कोर्सेज की लागत से लगभग 25% से 50% तक किफायती होते हैं. देश-दुनिया में डिजिटल इकॉनमी तीव्रता से विकसित और संचालित हो रही है जिससे बहुत विशाल संख्या में यंग प्रोफेशनल्स को रोजगार उपलब्ध हो रहा है. डिजिटल और ऑनलाइन फ़ील्ड्स से आजकल यंग प्रोफेशनल्स आकर्षक सैलरी पैकेज कमा रहे हैं. इसलिए, अगर आप भी कोई ऑनलाइन जॉब ओरिएंटेड कोर्स कर लें तो आपका करियर गोल भी आसानी से हासिल हो सकता है.
भारत में इन दिनों बहुत अधिक ऑनलाइन जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज – डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और पीजी डिप्लोमा - स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए उपलब्ध हैं. यंग इंडियन स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स अपनी रूचि, स्किल-सेट और टैलेंट के मुताबिक बेहतरीन ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करके मनचाही जॉब हासिल कर सकते हैं. अगर आप भी एक ऐसे प्रोफेशनल या स्टूडेंट हैं जो अपने जॉब गोल को हासिल करने के लिए कोई अच्छा और प्रभावी कोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फ्री ऑनलाइन जॉब ओरिएंटेड कोर्स के बारे में जानकारी पेश कर रहे है. ये कोर्सेज ज्वाइन करने पर आप अपने प्रोफेशनल स्किल्स को बढ़ा सकेंगे और फिर, आपको कई बढ़िया जॉब ऑफर्स मिल सकते हैं.
सोशल मीडिया मार्केटिंग कोर्स
फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम, व्हाट्स ऐप और यूट्यूब से इन दिनों कौन परिचित नहीं है. दुनिया-भर के करोड़ों लोग रोज़ाना इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का 24x7 इस्तेमाल करते हैं. स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए भी ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इन दिनों एक वरदान साबित हो रहे हैं. इसी तरह, देश-दुनिया में सोशल मीडिया मार्केटिंग प्रोफेशनल्स और बिजनेस पर्सन्स के लिए बिजनेस प्रमोशन का सबसे लेटेस्ट और सबसे इफेक्टिव टूल साबित हो रही है. इसलिए, आप भी सोशल मीडिया मार्केटिंग में कोई सूटेबल ऑनलाइन कोर्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट ज्वाइन कर सकते हैं.
नेटवर्किंग कोर्स
हमारी डेली लाइफ में कंप्यूटर, मोबाइल और डिजिटल गैजेट्स के लगातार बढ़ते हुए इस्तेमाल के कारण नेटवर्किंग प्रोफेशनल्स की मांग भी लगातार बढ़ रही है जो इन गैजेट्स के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की व्यवस्था करते हैं. इसलिए आजकल एचसीएल और एचपी जैसे टेक्नीकल लीडर्स से लेकर डिजिटल स्टार्ट-अप तक सभी कंपनियां और इंस्टीट्यूट्स ऐसे प्रोफेशनल्स की तलाश में हैं जो उनके डिजिटल सेटअप को आसानी से मैनेज कर सकें. नेटवर्किंग कोर्स असल में, तीन महीने का एक शॉर्ट-टर्म कोर्स है. इसके तहत ग्रेजुएट कैंडिडेट्स पायथन, पर्ल, और रूबी (स्क्रिप्टिंग भाषा), सर्टिफिकेट पीसी हार्डवेयर और नेटवर्किंग, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन में सर्टिफिकेट या कम्प्यूटर एप्लीकेशन और नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा कर सकते हैं. उनके पास कंप्यूटर और लॉजिकल स्किल्स होने चाहिए.
ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स
ग्राफिक डिजाइनर मुख्य रूप से बेहतरीन कवर पेज, मैगज़ीन, न्यूज पेपर या सोशल मीडिया के सभी इंफ़ोग्राफ़िक्स तैयार करने का काम करते हैं. कोई भी मैगजीन अगर पहली ही नजर में काफी आकर्षक दिखती है तो इसमें ग्राफिक डिजाइनर का टैलेंट नजर आता है. किसी स्किल्ड ग्राफिक डिजाइनर के लिए जॉब और करियर में तरक्की करने की अपार संभावनाएं है. ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 3 - 4 महीने का ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स पूरा करके किसी भी कंपनी में क्रिएटिव डायरेक्टर, लोगो डिजाइनर, विज़ुअल इमेज डेवलपर, इंटरफेस डिज़ाइनर, आर्ट प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में कार्य कर सकते हैं. इस कोर्स को ज्वाइन करने के लिए आपके पास क्रिएटिविटी और बेसिक कंप्यूटर स्किल्स होने चाहिए.
वेब डिजाइनिंग कोर्स
आज के इस नए दौर में हर कोई इनटरनेट में अपनी खास पहचान और जगह बनाने के लिए अपनी वेबसाइट बनाना चाहता है. ग्रेजुएट कैंडिडेट्स, जिनके पास कंप्यूटर और लॉजिकल स्किल सेट हो, वेब डिजाइनिंग का शॉर्ट-टर्म कोर्स करके आप नई और प्रोफेशनल वेबसाइट्स बनाने की पूरी जानकारी और स्किल हासिल कर लेंगे. आप इस फील्ड में जॉब करने के अलावा अपना पेशा भी शुरू कर सकते हैं या फिर फ्रीलांसिंग पर काम करके धन कमा सकते हैं. इस फील्ड में जॉब करने पर कैंडिडेट्स कुछ वर्षों के कार्य अनुभव के बाद कैंडिडेट्स 50 हजार रुपये मासिक तक कमा लेते हैं.
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्सेज
आजकल सॉफ़्टवेयर और एप्लिकेशन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. हमारे देश की डिजिटल इकॉनमी में सॉफ्टवेयर इंजीनियरों का महत्व काफी बढ़ गया है. अगर आप भी सॉफ़्टवेयर और एप्लिकेशन तैयार करना चाहते हैं तो आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कोर्सेज कर सकते हैं. हमारे देश में ऐसे कई इंस्टीट्यूट्स हैं जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और प्रोग्रामिंग में शॉर्ट-टर्म कोर्सेज करवाते हैं. आप अगर आईटी या कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएट हैं और कोडिंग में एक्सपर्ट हैं तो किसी ऐसी प्रोग्रामिंग भाषा जैसेकि – एएसपी, नेट, जावा, सी, सी++ को चुन सकते हैं, जिसमें आप अपने को कम्फर्टेबल समझते हों.
कंटेंट राइटिंग कोर्स
अब रीडर्स की रूचि और आवश्यकताओं को समझ कर लिखने वाले प्रोफेशनल कंटेंट राइटर्स की बहुत मांग है. अंडर ग्रेजुएट / ग्रेजुएट कैंडिडेट्स यह कोर्स कर सकते है और इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट्स मार्केटिंग टार्गेटेड कंटेंट, एससीओ रिलेटेड कंटेंट, वायरल कंटेंट या वीडियो स्क्रिप्ट राइटिंग के जरीये अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी राइटिंग लैंग्वेज की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए और आपके पास क्रिएटिविटी का गुण जरूर होना चाहिए.
एनीमेशन कोर्स
आजकल पसंदीदा ऑनलाइन कोर्सेज में से एक एनीमेशन का कोर्स भी है. इस कोर्स को करने के बाद आप एडवर्टाइजिंग कंपनियों. कार्टून और सिनेमा इंडस्ट्रीज के साथ-साथ अन्य डिजिटल फ़ील्ड्स में बड़ी आसानी से अपनी योग्यता के मुताबिक जॉब हासिल करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए आपके पास क्रिएटिविटी और बेसिक कंप्यूटर स्किल्स होने चाहिए.
जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation