इन्फैंट्री स्कूल, महू (मध्य प्रदेश) ने मोटर ड्राइवर, फायरमैन, कोतवाल और समूह ‘ग’ के अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 24 मार्च 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथियाँ :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 24 मार्च 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
- सिविलियन मोटर ड्राइवर (ओजी) :03 पद
- फायरमैन :01 पद
- फिटर फायर : 01 पद
- कारपेंटर : 01 पद
- सुपरवाइजर : 01 पद
- कोतवाल : 01 पद
- एमटीएस (गेस्टेटनर ऑपरेटर) : 01 पद
- एमटीएस (चौकीदार) : 01 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
- सिविलियन मोटर ड्राइवर, फायरमैन (ओजी) :मैट्रिकुलेशन. भारी वाहनों के लिए सिविलियन ड्राइविंग लाइसेंस और ऐसे वहां चलाने का दो वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है. यह दो वर्ष का न्यूनतम अनुभव भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस प्राप्त करने और इस विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से पहले का होना चाहिए.
अन्य पदों के पात्रता-मानदंडों की जानकारी के लिए नीचे दिए गए विस्तृत अधिसूचना के लिंक पर क्लिक करें.
आयु-सीमा :
- एमटीएस (गेस्टेटनर ऑपरेटर)/एमटीएस (चौकीदार) : 18-25 वर्ष
- सिविलियन मोटर ड्राइवर (ओजी)/फायरमैन/सुपरवाइजर/फिटर फायर/कारपेंटर/कोतवाल : 18-27 वर्ष
आवेदन कैसे करें :
पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. प्रत्येक दृष्टि से पूर्ण और समस्त आवश्यक दस्तावेजों की सत्यापित प्रतियों से युक्त आवेदन-पत्र पीठासीन अधिकारी, आवेदनपत्र संवीक्षा मंडल, इन्फैंट्री स्कूल, महू (मध्य प्रदेश) को भेजे जाने चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2017है.
आवेदन-शुल्क :
सामान्य और ओबीसी : रु.50/- (रेखांकित इंडियन पोस्टल ऑर्डर)
एससी/एसटी/पीएच : आवेदन-शुल्क के भुगतान से छूट.
---
अन्य भर्तियां
मार्च 2017 में घोषित 9000+ टॉप सरकारी नौकरियां; पोस्टल विभाग, संसद, लोक सेवा आयोग, रेलवे, IB भर्ती
भारतीय डाक विभाग में 1800+ पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरंभ; पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट सहित अन्य पद
स्नातक के लिए 4000+ सरकारी नौकरी; CRPF, AIIMS, बैंक सहित अन्य संगठनों में वेकेंसी
3000 जॉब्स 10वीं पास हेतु: GSSB, दिल्ली कैंट, आंध्र बैंक, इंटेलिजेंस ब्यूरो, एयर फ़ोर्स, पोस्टल विभाग
मिनिस्ट्री जॉब्स मार्च 2017; कई मंत्रालयों ने निकाली विभिन्न रिक्तियां, करें शीघ्र आवेदन
बैंक जॉब्स मार्च 2017: केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिम सहित अन्य बैंकों में करें आवेदन
600+ नौकरियां; एयर फोर्स, नेवी, आर्मी और CRPF में भर्ती जारी, करें शीघ्र आवेदन
2000+ सरकारी नौकरियों की अंतिम तिथि 26 मार्च तक: समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ व अन्य भर्ती
Comments